Sunday, May 28, 2023
Homeदेश-विदेशकेंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम आएंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का...

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम आएंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने, जाने अपडेट

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम आएंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने, जाने अपडेट, खबर के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार देश में लगातार एक के बाद एक एक्सप्रेस वे बनाने का काम कर रही है। अब नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के लिए 18 मई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम आ रहे हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम भाग का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया है। जिसका निरीक्षण खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करने आ रहे है।

यह भी पढ़े: शिवकुमार को पछाड़ सिद्धारमैया बनेंगे अब कर्नाटक के अगले मुख्यंमंत्री

एक्सप्रेस का काम हुआ संपन्न

Dwarka Expressway Opening Date: Dwarka Expressway construction update in  Gurgaon portion, know open date, Dwarka Expressway Opening Date: कब तक खुल  सकता है द्वारका एक्सप्रेसवे, गुड़गांव ह‍िस्‍से का 95 ...

द्वारका एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरी तरह से संपन्न हो चूका है। एक्सप्रेसवे के खेड़की दौला चौक पर क्लोवर लीफ का काम पूरा हो चुका है। एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ होने के बाद नए सेक्टरों व द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़े रिहाइशी इलाकों में रहने वालों का सफर सुहाना हो सकेगा। गुरुग्राम के लोगों को दिल्ली पहुंचने का वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। राव इंद्रजीत ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हुआ तब इसकी लागत करीब सात हजार करोड़ रुपये थी, लेकिन पूरा होते-होते निर्माण कार्य की लागत करीब नौ हजार करोड़ पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े: कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वेतन के साथ बढ़ी पेंशन की राशि, जाने पूरी खबर

भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस

गुरूग्राम द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी - YouTube

यह भारत देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस है जिसका निर्माण आप पूरा होने में आ चूका है। 29 किलोमीटर लंबाई वाले द्वारका एक्सप्रेस वे का हरियाणा क्षेत्र वाले हिस्से (18.9 किमी) का निर्माण अंतिम चरण में है। यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे होगा।

2023 में चालू हो जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  दी जानकारी - dwarka expressway to be operational in 2023 gadkari

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस वे को चार हिस्सों में बांटकर निर्माण किया है जिनमें दिल्ली क्षेत्र के 10.01 किमी क्षेत्र में दो तथा हरियाणा क्षेत्र में 18.9 किमी क्षेत्र को भी दो क्षेत्रों में रखा गया है। हरियाणा क्षेत्र के दोनों क्षेत्रों में निर्माण कार्य 99.25 फीसदी तक पूरा हो चुका है। एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस के निरीक्षण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आने वाले है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group