केले का छिलका झुर्रियों को हटा आपके चेहरे को देगा ट्यूबलाइट जैसी चमक , बस ये आसान टिप्स करें फॉलो

केले का छिलका झुर्रियों को हटा आपके चेहरे को देगा ट्यूबलाइट जैसी चमक , बस ये आसान टिप्स करें फॉलो, आजकल के वातावरण में प्रदुषण काफी बढ़ गया है और लोगो का खानपान भी पहली की तरह शुध्द नहीं रहा हर चीज़ में मिलावट हो गई। जिसका गहरा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। यही बहुत बड़ा कारण है की आजकल लोग समय से पहले बूढ़े दिखने लगे है। चेहरे पर झुर्रियों (Wrinkles) का होना खराब जीवनशैली के लक्षण हैं. इसके चलते उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर कई तरह की दिक्कतें होनी शुरू हो जाती हैं. इन दिक्कतों के चलते लोग बाजार से दवाइयां लाते हैं, जो महंगी होने के साथ ही नुकसानदायक भी हो सकती हैं. 30 के पार अधिकतर महिलाओं को फाइन लाइंस की परेशानी से गुजरना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं चाहती हैं, तो अपने चेहरे पर बोटोक्स मास्क लगाएं। चेहरे पर बोटोक्स मास्क लगाने से फाइन लाइंस की समस्या कम होती है। आइए जानते हैं बोटोक्स मास्क बनाने की विधि क्या है और इसे स्किन पर लगाने से होने वाले फायदे?
सूर्य की किरणों से निकलने वाली पराबैगनी किरणे और बढ़ता प्रदूषण आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं। वातावरण में बढ़ते धूल-कण, मिट्टी और केमिकल्स युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स आपके पोर्स को बंद कर देते हैं, इसके कारण कम उम्र में भी स्किन पर काफी झुर्रियां नजर आने लगती हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके (Banana Peels) हमारी इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं? विटामिन ए, बी, सी और फाइबर से भरपूर केले के छिलके स्किन और बालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल्स की समस्या को दूर करने और हर तरह के डैमेज को हील करने में भी मदद करता है. आइए जानते हैं कि केले के छिलके की मदद से चेहरे की झुर्रियों को किस तरह से दूर किया जा सकता है.
केला के फायदे

बोटोक्स मास्क में केले का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए ही इसका नाम बोटोक्स दिया गया है। बोटोक्स में मौजूद एंटी-एजिंग गुम झुर्रियों को दूर करने में गुणकारी होते हैं। केले से तैयार फेसपैक को लगाने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होंगे।
केले के छिलके से बनाएं फेस पैक

ज्यादातर लोग केला खाने के बाद छिलका फेंक देते हैं. आप इसे पीस कर या फेस पैक बनाकर अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. केले के छिलकों में फैटी एसिड्स की मात्रा अधिक पाई जाती है. इसके चलते ये विटामिन ए, जिंक, मैंग्नीज, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं. ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करते हैं. साथ ही इसका पोटेशियम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.
दही के साथ लगाने से होगा लाभ

फेस पैक बनाने के लिए केले के छिलके को लेकर उसे मैश कर लें. इसके बाद इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. इस तैयार हो चुके फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं. करीब 20 मिनट बाद हल्के हाथ से इसको धो लें. यह फेस पैक झुर्रियां कम करने और ओपन पोर्स को कम करने में लाभकारी होता है.
शहद के फायदे

शहद में स्किन को जवां रखने का गुण छिपा होता है। यह आपकी स्किन को अंगर से मॉइश्चर प्रदान करता है। शहद के इस्तेमाल से आपकी स्किन की खूबसूरती पर चार-चांद लगता है। स्किन पर नमी को बरकरार रखने के लिए आप डायरेक्ट शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़े :आमचूर से बढ़ता है खाने का स्वाद , जानें आमचूर खाने के फायदे और नुकसान
चीनी के साथ लगाने से दमकेगी त्वचा

केले के छिलका हमारे चेहरे के लिए बहुत कारगर होते हैं. इससे बना फेस पैक चेहरे से अशुद्धियां हटाने में बहुत लाभकारी होते हैं. इसके लिए एक कटोरी में छोटे-छोटे टुकड़ों में केले के छिलके काट लेंगे. इसमें एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और 2 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लेंगे. इसके बाद चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेंगे. ऐसा करने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स और डार्क सर्कल्स दूर हो जाएंगे.