कंगना रनौत ने रोमांटिक शायरी पोस्ट कर बताया दिल का हाल, फैंस ने भी दिए अलग अंदाज में रिएक्शन, कंट्रोवर्सी क़्वीन कंगना रनौत वैसे तो हमेशा कुछ न कुछ कटाक्ष वाले पोस्ट करती रहती है जिससे बवाल मच जाता है. लेकिन इस बार कंगना ने थोड़ा अलग और आशिक़ मिज़ाज होकर एक पोस्ट किया है। जिसके बाद लोगो में चर्चा चल रही की शायद कंगना को फिर से किसी से इश्क़ हो गया है। पोस्ट पर फैंस ने भी कंगना को अलग अलग तरह के रिएक्शन दिए।फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी बात की चर्चा हो रही है. दरअसल एक्ट्रेस ने ट्विटर पर की गई अपने पोस्ट में शायराना अंदाल में दिल का हाल बयान किया है.वैसे तो कंगना रनौत के पिछले अफेयर्स की चर्चा आज भी कम नहीं होती है और मगर उनके चाहने वाले चाहते है कि अब एक्ट्रेस को लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए। फैंस चाहते है कि कंगना अब अपना घर बसा लें और कंगना के नए ट्वीट को देखकर तो यही लग रहा है कि अदाकारा ने अपने फैंस की ये इच्छा जल्द ही पूरी करने वाली हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं। कंगना को फिल्म इंडस्ट्री की पंगा क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि वो हर मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी बात रखती हैं। इसी वजह से कंगना आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों की खबरों का हिस्सा रहती हैं।एक बार फिर कंगना रनौत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार एक्ट्रेस का लेटेस्ट ट्वीटर पोस्ट लाइमलाइट में ले आया है। हालांकि कंगना की फोटोज से ज्यादा उनके रोमांटिक कैप्शन पर लोगों की नजरें अटक गई हैं और लोग इसे लेकर कयास लगा रहे हैं कि कंगना रनौत की लाइफ में किसी खास शख्स की एंट्री हो गई है।
कंगना रनौत ने शायराना अंदाज में शेयर की रोमांटिक पोस्ट

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैमरे के लिए पोज देते हुए अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की थी. इनमें क्लोज-अप भी शामिल है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने शायराना अंदाज में रोमांटिक पोस्ट भी लिखी. उन्होंने लिखा, “इश्क वो आतिश है ग़ालिब जो लगाने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं.” बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार पोस्ट कर तहलका मचाए रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस की ट्विटर पर की गई एक रोमांटिक पोस्ट काफी वायरल हो रही हैं. इस पोस्ट के बाद यूजर्स को लग रहा है कि एक्ट्रेस की लाइफ में किसी समवन स्पेशल की एंट्री हो गई है.

कंगना रनौत ने ट्वीटर पर अपनी कुछ कुछ क्लोज-अप फोटोज शेयर की हैं। अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने शायराना अंदाज में कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इश्क वो आतिश है गालिब जो लगने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं।’ कंगना ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो सोफे पर लेटे हुए सेल्फी लेती दिख रही हैं। पिंक कलर की ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।
कंगना की पोस्ट पर शायरी में जवाब दे रहे यूजर्स

कंगना की पोस्ट काफी वायरल हो रही है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “ कौन है जो सपने में आया कौन है जो दिल में समाया? आज, खोल दीजिए सारे राज़!’ वहीं एक फैन ने कंगना के लिए शायरी करते हुए लिखा,” इश्क़ की आश्कि में उतर जाना पड़ता है, जीने का शौक कम मरना जायदा आता है.” वहीं एक और ने लिखा,” लगता है किसी को मिस कर रही हो.. मैं भी भुक्तभोगी हूं. मुझे मालूम है इस मर्ज की दवा.” 36 साल की कंगना का ये ट्वीट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ फैंस एक्ट्रेस की सादगी और उनके लुक की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। एक ने लिखा- खूबसूरत। तो दूसरे ने कॉमेंट कर लिखा- उफ्फ। तो एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में कहा- देखो चांद आया चांद नजर आया।

कुछ यूजर्स उनके कैप्शन को लेकर तरह-तरह की सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘कौन है जो सपनों में आया, कौन है जो दिल में समाया… आज खोल दीजिए सारे राज।’ तो एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है आपको प्यार हो गया है कंगना रनौत।’ एक ने पूछा- ‘पर नया मुर्गा है कौन।’ तो एक कंगना का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘2 बच्चों के बाप याद आ रहे?’