Saturday, June 10, 2023
Homeखेती-बाड़ीकम लागत में शुरू करे तीतर पालन, मात्र 45 दिनों में हो...

कम लागत में शुरू करे तीतर पालन, मात्र 45 दिनों में हो जाओगे मालामाल, मार्केट में है काफी डिमांड

Pheasant Farming: कम लागत में शुरू करे तीतर पालन, मात्र 45 दिनों में हो जाओगे मालामाल, मार्केट में है काफी डिमांड .भारत देश की सबसे बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है। इन दिनों किसान अधिक मुनाफा पाने के लिए बतख और मुर्गी पालन कर अच्छी कमाई कर रहे है। लेकिन अब किसान अधिक मुनाफा कमाने के लिए गावों में तीतर पालन का चलन तेजी के साथ विकसित हो रहा है. आपको बता दे की जंगलो में तीतर की विलुप्ति के कारन अब ग्रामीण इलाके में तीतर के मांस के साथ- साथ अंडे की मांग भी काफी बढ़ गई है. इससे तीतर पालन करने वाले किसान तगड़ा मुनाफा कमा रहे है। तो आइये आज हम आपको तीतर पालन करने के बारे में विस्तार से बताएंगें।

बतख और मुर्गी पालन से अधिक मुनाफा देगी तीतर पालन

आपको बता दे की तीतर पालन करने वाले किसानो के अनुसार इसके पालन में बतख और मुर्गी पालन के अपेक्षा कम खर्च होते हैं. अगर आप भी तीतर का पालन शुरू करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए लाइसेंस लेना होगा. दरअसल, तीतर एक जंगली पक्षी है. अंधाधुंध शिकार की वजह से अब गांव से लेकर जंगलों तक में तितर एकदम विलुप्त होने के कगार पर हैं. इसलिए किसान अब तीतर का पालन कर उससे अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

यह भी पढ़े: किसान ने सफलता पूर्वक उगाया ढाई लाख का आम, जाने इस आप की खासियत

कम पैसे से शुरू कर सकते है तीतर पालन

आप सभी तो जानते ही हो की आये दिन देश में मांस और अंडा खाने वालो की संख्या बढ़ते ही जा रही है. तीतर खाने के शौकीन लोग तीतर पालन करने वाले से अंडे और मांस खरीद रहे हैं.साथ ही इनको पालने के लिए कोई खास धन की जरुरत भी नहीं होती है. किसान भाई चाहें, घर के अंदर या फिर घर के आंगन में ही एक शेड बनाकर या लोहे का पिंजरा बना करकुछ हजार रुपये में ही तीतर पालन शुरू कर सकते हैं. और इससे तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

कम लागत में शुरू करे तीतर पालन, मात्र 45 दिनों में हो जाओगे मालामाल, मार्केट में है काफी डिमांड

एक तीतर साल में देती है लगभग 300 अंडे

आपको जानकारी के लिए बता दे की अंडा उतपादन के लिए तीतर सबसे बेस्ट है। एक तीतर साल में लगभग 300 अंडे देती हैं. अगर आप केवल 10 तीतर के पालन से अपना व्यवसाय शुरू करेंगे, तो साल में आप 3000 अंडे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.आपको बता दे की तीतर का अंडा मुर्गी और बतख के अंडे से महंगा बिकता है।बता दे की तीतर का विकास बड़े ही तेजी के साथ होता है. जन्म के 25 से 30 दिनों के भीतर ही इसका वजन 200 ग्राम तक हो जाता है. किसानो के लिए लाभ का जरिया बनेगा तीतर पालन।

यह भी पढ़े: औषधिय पौधों की खेती कर आप कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका

तीतर के अंडे में पाए जाने वाले विटामिन्स और पोषक तत्व

आपको जानकारी के लिए बता दे की तीतर ऍंजे जन्म के 45 दिन के बाद ही अंडा देने लगती है. चिकित्सकों के अनुसार तीतर के अंडे और मांस विटामिन्स और पोषक तत्व होते है जो हमारे सेहत के लिए बेहतर होते है। इसमें वसा, प्रोटीन और कॉर्बोहाइड्रेड प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि तीतर के मांस और अंडे हाथों हाथ बिक जाते हैं. और इससे छोटे किसानो को अच्छी आय प्राप्त होती है। और उनकी जिंदगी खुशहाल हो जाती है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group