Wednesday, March 29, 2023
Homeऑटोमोबाइलजल्द ही भारत में लॉन्च होगी Hyundai Casper, देखें संभावित लुक और...

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Hyundai Casper, देखें संभावित लुक और फीचर्स, Tata Punch से होंगी टक्कर

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Hyundai Casper, देखें संभावित लुक और फीचर्स, Tata Punch से टक्कर

Hyundai Motor India आने वाले समय में एक नई माइक्रो SUV Hyundai Casper लॉन्च कर सकती है, जो लुक और फीचर्स में जबरदस्त होगी और Tata Punch, Citroen C3 के साथ-साथ मारुति को भी टक्कर देगी। सुजुकी इग्निस से। आप अपेक्षित कीमत के साथ कैस्पर के आंतरिक और बाहरी विवरण भी जानते हैं।


Hyundai Casper India Launch: Hyundai Motors India आने वाले समय में माइक्रो SUV सेगमेंट में एक नई कार Casper लॉन्च कर सकती है, जिसका मुकाबला Tata Punch और Citroen C3 के साथ-साथ Maruti Ignis से भी होगा. Hyundai Casper को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और अब इसे आने वाले समय में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल, भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी की अच्छी बिक्री हो रही है और ऐसे में हुंडई जैसी कंपनी भी कैस्पर के जरिए लोगों को एक और विकल्प देना चाहती है। Hyundai Casper को भारत में 6 से 9 लाख रुपये के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

इसे कैसे देखा जाए?
Hyundai Motors की इस माइक्रो SUV के लुक और डिजाइन की बात करें तो 3,595mm लंबी Casper को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है. Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai Centro को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कैस्पर बेबी वेन्यू जैसा दिखता है। फ्रंट में इसमें सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ राउंड शेप हेडलैम्प्स, LED DRLs, लोअर बंपर में LED रिंग्स, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम है। इस माइक्रो एसयूवी में ड्यूल टोन रूफ टेल्स, स्क्वरिश व्हील आर्चेस, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी मिलेगी।