इस तीजा लगाए सिंपल और बेहद आसन मेहंदी डिजाइन, जो होगी आपके लुक के साथ परफेक्ट मैच, देखे मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

तीजा पर हर पत्नी अपने पति के लम्बे उम्र के लिए व्रत रखती है और लड़किया अपने होने वाले पति के लिए और गौरी माता को प्रसन्न करती है आज हम आपके लिए तीजा स्पेशल सिम्पल मेहंदी डिजाइन लेकर आये है जो की आपके हाथो पर खूब जचेंगी बहुत ही आसान तरीके से खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन लगाए आइये जानते है मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

यह भी पढ़े – सबके दिलो पे राज करने आ रही है Hyundai की जबरदस्त कार ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ Tata के लिए बनेगी बड़ी चुनौती, देखे कीमत

कट आउट मेहंदी डिज़ाइन  

कट आउट मेहंदी डिजाइन ( Mehndi design ) में आपको कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके हाथ छोटे हैं तो नाजुक पैटर्न डिजाइन करें। ऐसा करने से आपके हाथों पर मेहंदी का डिज़ाइन खूबसूरती से उभरेगा।

उंगलियों के लिए मेहंदी डिजाइन

वहीं अगर आप कम से कम डिजाइन में या सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह की रिंग मेहंदी डिजाइन या बेल मेहंदी उंगलियों पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप गहरे रंग की मेहंदी भी चुन सकती हैं।

यह भी पढ़े – इस गणेश उत्त्सव बाप्पा को लगाए थोड़ा हटके भोग पान से बनाये बेहद ही आसान और स्वादिष्ट मोदक, देखे रेसिपी

पूर्ण हाथ मेहंदी डिजाइन

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन में आप कई तरह के पैटर्न आसानी से बना सकती हैं। वहीं पूरे हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए आपको डिजाइन के लिए नाजुक और छोटे पैटर्न का चयन करना चाहिए। इसके लिए आप गहरे रंग की मेहंदी से आउटलाइन भी बना सकती हैं।

सिम्पल मेहंदी डिजाइन

वैसे तो आपको नेट में कई डिजाइन देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आपके हाथ छोटे हैं तो नेट के पैटर्न को थोड़ा बड़ा बनाएं यानी इस डिजाइन को बारीकी से बनाने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि जालीदार डिजाइन वाली मेहंदी हर तरह के हाथों पर अच्छी नहीं लगती। आप नेट के लिए डॉट-डॉट पैटर्न भी बना सकते हैं।

हाथ फूल स्टाइल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी कई डिजाइनों में लगाई जाती है। वहीं अगर आप ज्वेलरी स्टाइल में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हाथों पर ब्रेसलेट या हैंड फ्लावर स्टाइल बेल मेहंदी लगा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आप केरी या डॉट-डॉट मेहंदी डिजाइन कर सकती हैं।

बेल डिजाइन मेहंदी

बेल डिजाइन मेहंदी में आपको कई डिजाइन देखने को मिलेंगे, लेकिन अगर आप अपने हाथों पर मेहंदी का एक अलग डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो आप कट आउट स्टाइल में भी अपने हाथों पर कई डिजाइन बना सकती हैं। आप चाहें तो अपनी उंगलियों पर इस तरह का जाल बना सकती हैं।

You may have missed