इस रक्षाबंधन पर आपके सूट पर खूब सूट करेगी ये मोजरी , सिर्फ 250 से 500 की कीमत में , देखे डिज़ाइन

इस रक्षाबंधन पर आपके सूट पर खूब सूट करेगी ये मोजरी , सिर्फ 250 से 500 की कीमत में , देखे डिज़ाइन, हमारे देश में वैसे तो हर त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है , हर त्यौहार की अपनी कुछ खास बात होती है। जब भी त्योहार आते हैं तो हर कोई उसकी तैयारी काफी समय पहले से करनी शुरू कर देता है। कई लोग अपने लिए कपड़े और जरूरी सामान खरीदते हैं तो कुछ लोग त्योहार में इस्तेमाल होने वाले सामान की शॉपिंग करते हैं। राखी पर सबसे ज्यादा शॉपिंग का मजा लड़कियों को आता है क्योंकि वो अपने भाई के लिए राखी लेने के साथ-साथ अपने लिए अच्छे कपड़े भी खरीदती हैं।

रक्षाबंधन का त्यौहार जल्दी ही आने वाला है और लड़कियों ने तो अभी से अपने लिए शॉपिंग भी चालू कर दी होगी। जब भी हम कोई आउटफिट स्टाइल करते हैं तो इसके साथ हम अलग-अलग तरीके के फुटवियर को भी पहनना पसंद करते हैं। हम आउटफिट तो अच्छा पहन लेते हैं लेकिन फुटवियर पर खास ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से हमारा लुक पूरा दिखाई नहीं देता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो इसपर ध्यान दें और अपने लिए अच्छे डिजाइन वाली मोजरी खरीद लें। इसमें आप मिरर वर्क मोजरी डिजाइन को चूज कर सकती हैं। ये आपके इंडियन आउटफिट के साथ काफी अच्छी लगेंगी। यह मोजरी आपको बेहद कम रेंज में मिल जाएगी।

यह भी पढ़े :सुबह उठकर इन चीजों को देख लिया तो पूरा दिन हो जायेगा बर्बाद , उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान , कभी न करे…

फ्रंट मिरर वर्क मोजरी

अगर आपको ज्यादा हैवी मिरर वर्क वाली मोजरी नहीं चाहिए तो इसके लिए आप फ्रंट मिरर वर्क वाली मोजरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको फ्रंट में डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा कहीं और ये डिजाइन नहीं मिलेगा। आप चाहे तो इसमें बड़े डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं और छोटे-छोटे मिरर वर्क वाले डिजाइन को भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की मोजरी पटियाला सूट के साथ काफी अच्छी लगती हैं और स्टाइलिश लुक क्रिएट करती हैं।

वोवन मिरर वर्क मोजरी

मिरर वर्क मोजरी कई तरीके की होती हैं। कई सारी हैवी वर्क वाली होती है तो कोई सिंपल। ऐसे में आप इस बार वोवन मिरर वर्क वाली मोजरी (मोजरी डिजाइन स्टाइल टिप्स) स्टाइल करें। इसके लिए आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होती हैं लेकिन इसे आप कही भी आसानी से वियर कर सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमें कम मिरर वर्क होता है इसलिए आप डेली वियर के लिए भी इसे पहन सकती हैं।

फुल मिरर वर्क मोजरी

अगर आपको फुल मिरर वर्क मोजरी को स्टाइल करना पसंद है तो इसके लिए इस डिजाइन वाली मोजरी को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी मोजरी में मिरर वर्क मिलेगा जिसकी वजह से ये हैवी लुक देगी। इस तरीके की मोजरी आप सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इंडियन पार्टी लुक के लिए भी इसे स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की मोजरी आपको 250 से 500 की रेंज में अच्छी मिलेगी।

यह भी पढ़े :एक कमरे में भी शुरू कर सकते है ये बिज़नेस , कम लागत में बरसाने लगेगा पैसा , जानिए कैसे करे शुरुआत

मोजरी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मोजरी खरीदते वक्त आपको अपने पैरे के साइज का खास ध्यान रखना है।
इसके लिए आप कोशिश करें की लाइट वर्क वाली मोजरी खरीदें।
मोजरी की क्वालीटी का खास ध्यान रखें ताकि पहनने के बाद आप कम्फर्टेबल फील कर सकते हैं।

You may have missed