इस फेमस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर, बस एक शर्त पर पूरी ज़िन्दगी मिलेगा फ्री सैंडविच, जानिए पूरी जानकारी

इस फेमस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर, बस एक शर्त पर पूरी ज़िन्दगी मिलेगा फ्री सैंडविच, जानिए पूरी जानकारी, आजकल जंक फ़ूड खाना हर किसी को बेहद पसंद है ,जगह जगह आपको यह उपलब्ध हो जाता है। पिज्जा, बर्गर और सैंडविच खाने के लिए लोग अच्छा खासा पैसा खर्च करते है। खासतौर पर बच्चो और यंग जनरेशन के लोगो यही खाना पसंद करते है। एअसे में अगर कोई फेमस सैंडविच कंपनी आपको ज़िन्दगी भर फ्री में सैंडविच खाने का ऑफर दे तो आप इस ऑफर को कभी नहीं छोड़ेंगे। दरअसल सैंडविच लवर्स के लिए फास्ट फूड चेन ‘सबवे’ एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. सबवे के इस ऑफर के मुताबिक, अगर आप जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खाना चाहते हैं तो आपको एक जरूर शर्त माननी पड़ेगी. अगर आप यह शर्त मान लेते हैं तो सबवे आपको लाइफटाइम के लिए फ्री में ‘सैंडविच’ देगा यानी आप जिंदगी भर सबवे के सैंडविच को फ्री में खा सकते हैं.
ऐसा बहुत कम ही होता है कि कोई रेस्टोरेंट या फूड ब्रांड फ्री में खाने की कोई चीज दे. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक फास्ट फूड चेन ऐसी है, जो अपने ग्राहकों को फ्री सैंडविच ऑफर कर रही है तो आपका रिएक्शन क्या होगा? बेशक यह सुनकर आप चौंक गए होंगे और सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर कौन फ्री में सैंडविच ऑफर कर रहा है तो आपको बता दें कि ये फास्ट फूड चेन ‘सबवे’ है. अगर आप जिंदगी भर फ्री में Subway सैंडविच खाना चाहते हैं तो आपको एक जरूर शर्त माननी पड़ेगी. हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, बता दें कि Subway अपने कस्टमर के लिए एक ऐसा ऑफर लाया है, जिससे वह जीवन भर फ्री में Subway सैंडविच और ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं। लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको Subway की एक शर्त माननी होगी, आइए जाने इस शर्त के बारे में।
आइए आपको बताते हैं कि वो शर्त क्या है…
यह भी पढ़े :इस रक्षाबंधन पर भाई के लिए अपने हाथो से बनाये खास मिठाई, देखे स्पेशल राजस्थानी चूरमा लड्डू की रेसिपी
Subway ने राखी अनोखी शर्त

अब आप सोच रहे होंगे कि फ्री में सबवे सैंडविच खाने के लिए कौन सी शर्त माननी पड़ेगी तो आइए आपको बताते हैं कि वो शर्त क्या है. सबवे उन्हीं लोगों को जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खिलाएगा, जो अपना कानूनी नाम बदलकर ‘सबवे’ कर लेंगे. मतलब आपको सबवे का फ्री सैंडविच तभी मिलेगा, जब आप अपना नाम इस फास्ट फूड चेन के नाम पर रख लेंगे. अब आप सभी यह सोच रहे होंगे कि इस ऑफर के लिए कौन सी शर्त माननी पड़ेगी, लेकिन इतनी बड़ी ऑफर के लिए Subway का शर्त रखना भी जायज है। बता दें कि इस शर्त को माने के लिए आपको अपना कानूनी नाम बदलकर सबवे (Subway) रखना होगा। हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, लाइफ टाइम फ्री में Subway सैंडविच खाने के लिए आपको अपना असली नाम बदलकर इस फास्ट फूड चेन के नाम पर रखना होगा।
यह भी पढ़े :टमाटर को लम्बे समय तक रखना है ताज़ा , फ्रिज में रखे इस तरह , नहीं होंगे ख़राब
फ्री Subway सैंडविच खाने के लिए कैसे करें अप्लाई

यदि आप Subway के इस शर्त को मानने के लिए इंटरेस्टेड हैं या आप अपने असली या कानूनी नाम को बदलकर Subway रखने के लिए मान गए हैं, तो 1 अगस्त 2023 से 4 अगस्त के बीच subwaynamecange.com वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Subway ने ऐसा ऑफर निकाला है, यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले साल 2022 में Subway फास्ट फूड चेन ने फ्री सैंडविच का ऑफर निकाला था। साल 2022 में Subway सैंडविच फ्री में खाने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवाना था। इस टैटू का डायमेंशन और साइज पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर रखा गया था।