इस फसल की खेती से किसानों को होगा मुनाफा ही मुनाफा, कम समय में कर देगी मालामाल, जाने खेती का तरीका

Moong Cultivation: इस फसल की खेती से किसानों को होगा मुनाफा ही मुनाफा, कम समय में कर देगी मालामाल, जाने खेती का तरीका, भारत में किसान इन दिनों अधिक मुनाफा कमाने के लिए दलहनी फसलों की खेती में अधिक रूचि दिखा रहे है। ऐसे में किसान भाई इस खरीफ सीजन अगर मूंग की खेती करते है तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी, क्योकि मूंग का बाजार भाव ₹10000 प्रति क्विंटल का चल रहा है। ऐसे में आप यह कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाली फसल की खेती से लाभ कमा सकते हो।
बुवाई से पहले करे खेतो की गहरी जुताई

अगर आप भी मूग की खेती करना चाहते है तो इसके लिए आपको खेतो की गहरी जुताई करनी होगी क्योकि यह फसल के बेहतर उत्पादन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेत में 2-3 बार वर्षा होने पर गहरी जुताई करने से मिट्टी में छिपे कीड़े बाहर निकल जाते हैं, साथ ही गहरी जुताई होने से फसल में खरपतवारो का प्रकोप भी कम हो जाता है.खेत में गोबर की खाद और जरूरी पोषक तत्व मिलाने से फसल का अच्छा उत्पादन होता है।
मुंग की खेती के लिए उपयुक्त समय और तापमान

अगर आप भी मूंग की खेती के लिए बुआई करना चाहते है तो इसके लिए जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई तक का समय सबसे बेहतर माना गया है। इस समय में जमीन की तापमान और मौसम उपयुक्त होते हैं, जिससे फसल के उत्पादन में सुधार होता है। किसानों को बुआई के लिए उचित गुणवत्ता वाले बीजों का चयन करना चाहिए,इस खरीफ सीजन आप मूग की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
बुवाई से पहले करे बीजो का उपचार
किसान भाइयो आपको जानकारी के लिए बता दे की खेत में मूंग के बीज बोने से पहले उनका बीजशोधन जरूर करना चाहिए। बीजशोधन करके स्वस्थ और रोगमुक्त फसल होती है, जो फसल के उत्पादन को बढ़ाता है। बीजों को कतारों में बोने से निराई-गुड़ाई करने में भी आसानी होती है और खरपतवार निकालना सरल होता है। यह बेहतर मुनाफा देने वाली फसल है।
यह भी पढ़े: हसीनाओं को घायल कर रहा Maruti Fronx का नया लुक, 27Kmpl के साथ कीमत भी है कम, देखे फीचर्स
प्रति एकड़ होगी इतनी पैदावार

मूंग की खेती उन्नत तरीके से करने पर 8-10 क्विंटल/है. की पैदावार ले सकते है। ऐसे में यह फसल चमका देगी किसानो की किस्मत, आप भी मूंग की खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते हो।