इस दिन है गंगा दशहरा , इस शुभ मुहूर्त में स्नान से होगा पापो का नाश ,इस दिन करे इन चीजों का दान,हिंदू धर्म की मान्यतानुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस साल पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा का त्योहार 30 मई 2023 मंगलवार को पद रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर उतरी थीं. हिन्दू धर्म में मां गंगा को नदी नहीं बल्कि देवी के रूप में पूजा जाता है इसलिए गंगा दशहरा बहुत ही खास व महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा माना जाता है की इस दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से मनुष्य के सारे पाप धूल जाते है। यह भी कहा जाता है की अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों व जरूरतमंदों को दान देते हैं.
गंगा दशहरा के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नदियों और जलाशयों में स्नान कर करते है । मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाती है। बता दें कि गंगा दशहरे पर शारीरिक शुद्धि के लिए दशविध स्नान शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा का अवतरण हुआ था. इस दिन व्रत रखने के साथ ही गंगा स्नान से विशेष लाभ मिलना माना गया है. इस दिन गंगा स्नान करने से पाप दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह दिन मोक्षदायिनी मां गंगा को भी समर्पित होता हैये दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी दिन बड़ा मंगल भी पड़ रहा है. ऐसे में भक्तों पर हनुमान जी की कृपा बरसना लगभग तय है.
यह भी पढ़े :सोने-चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट , देखे आज के लेटेस्ट रेट
इस नक्षत्र में गंगा स्नान से पापों का होगा नाश

मान्याताओं के अनुसार, गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र का विशेष महत्व होता है. इस अवधि के दौरान गंगा में डुबकी लगाने मात्र से कई तरह के पापों का नाश होता है. 10 पापों का नाश करने से ही इसका नाम दशहरा पड़ा. इनमें 3 दैहिक, 4 वाणी से हुए पाप और 3 मानसिक पाप शामिल हैं. इन पापों में जैसे झूठ बोलना, हिंसा करना, कड़वा बोलना, परस्त्री गमन, दूसरों की निंदा करना और दूसरों के अनहित की बात करना आदि शामिल हैं.
इन चीजों का दान महत्त्वपूर्ण

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा के दिन दान करने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इसलिए लोग इस दिन अपनी सामथ्र्य के अनुसार दान अवश्य करते हैं लेकिन गंगा दशहरा के दिन लोग पंखा और मटका दान करते हैं. कहते हैं कि इससे मां गंगा के साथ ही सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्मी के मौसम में पंखा और पानी से भरा मटका बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इसे सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है. गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह में आता है और इस जेठ के महीने में भयंकर गर्मी होती है. ऐसी गर्मी में पंखा और पानी से भरा मटका बहुत महत्वपूर्ण व उपयोगी होता है. इसलिए गंगा दशहरा के दिन पंखा और मटका दान करना शुभ माना गया है. यदि यह किसी जरूरमंद को दिया जाए तो अधिक फलदायी होता है. इसके अलावा आप चाहें तो मंदिर में जाकर भी दान कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :सारा अली को घर पहुँचने ऑटो का लेना पड़ा सहारा , सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शंस
किस योग और तिथि में मनेगा गंगा दशहरा

वर्ष 2023 में गंगा दशहरा 30 मई (ज्येष्ठ मास) दिन मंगलवार को सिद्ध योग में मनाया जाएगा. इस दिन मां गंगा की पूजा के साथ ही भगवान शिव, ब्रह्मा, सूर्य, राजा भागीरथी और हिमालय पर्वत की भी पूजा की जाती है. इसके साथ ही इसी दिन बड़ा मंगल भी रहेगा, जिसका फल भक्तों को मिलेगा.
इस वर्ष गंगा दशहरा और साल का आखिरी बड़ा मंगल एक ही दिन मनाया जाएगा. इसके चलते इस दिन उपवास रखने से दोगुना पुण्य मिलेगा. इस दिन श्रद्धालु मां गंगा की पूजा के साथ ही हनुमान जी का भी पाठ करेंगे. इस दिन पूजा-पाठ करने के साथ ही दान करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं किस दिन पड़ रहा है गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, किस मुहूर्त में स्नान करने से मिट जाएंगे पाप.