Monday, June 5, 2023
HomeखेलIPL में CSK ने 14 में से 12 वीं बार प्लेऑफ में...

IPL में CSK ने 14 में से 12 वीं बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई , आज से प्लेऑफ का आगाज

IPL में CSK ने 14 में से 12 वीं बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई , आज से प्लेऑफ का आगाज, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 16वें सीजन के प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने एक बार फिर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इस सीज़न के साथ CSK ने 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. CSK ने IPL में अब तक के 14 प्लेऑफ में से 12 प्लेऑफ अपने नाम कर चुके है। आपको बता दे की (IPL) 2023 के इस सीजन के प्लेऑफ का आज से आगाज हो चूका है। चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी थी. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीज़न 2016 और 2017 में बैन रही थी. इसी के चलते टीम 16 सीज़न होन जाने के बाद भी 14 ही खेल पाई है. क्वालिफायर-1 में 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस की चुनौती है। मैच शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज के प्लेऑफ मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा, वहीं हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी। जहां उसका सामना एलिमिनेटर की विजेता से होगा। आगे स्टोरी में हम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करेंगे। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, स्ट्रेंथ-वीकनेस के साथ की-मोमेंट्स और कीमत के हिसाब से प्लेयर्स की परफॉर्मेंस भी देखेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के प्लेऑफ में क्वलिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी. CSK ने बीती 20 मई, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. चेन्नई ने इस इस सीज़न के लिए ज़रिए 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. सीएसके अब तक सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़े :इंटरनेशनल मॉडल बनी झुग्गी में रहने वाली 14 साल की मलीशा , जिसके पास नहीं था खाना आज उसके पास हॉलीवुड फिल्में

CSK बनी सबसे ज़्यादा बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज़्यादा 12 बार जगह बनाने वाली टीम है. चेन्नई ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 14 सीज़न खेले हैं और इसमें टीम सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में नाकाम रही. सीएसके ने 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीज़न में प्लेऑफ में जगह बना ली थी. उस चेन्नई ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

वहीं बीते 13 सीज़न में चेन्नई ने 11 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जिसमें टीम 9 बार फाइनलिस्ट रही है. 9 बार में से चेन्नई ने 4 फाइनल जीते हैं और 5 गंवाए हैं. अब इस बार टीम कहां तक पहुंचती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रही CSK

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन नंबर-9 पर फिनिश करने के बाद जबरदस्त वापसी की। ओपनिंग मुकाबला गुजरात टाइटंस से हारने के बाद टीम ने 8 मैच जीते। चेन्नई ने 5 मैच गंवाए भी, वहीं एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। CSK 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में गुजरात के बाद नंबर-2 पर रही। टॉप-2 में फिनिश करने के कारण ही टीम अब क्वालिफायर-1 खेलेगी।

किस-किस सीज़न चेन्नई ने किया क्वालिफाई और कब-कब रही रनरअप

आईपीएल 2008 (रनरअप)
आईपीएल 2009 (प्लेऑफ)
आईपीएल 2010 (विजेता)
आईपीएल 2011 (विजेता)
आईपीएल 2012 (रनरअप)
आईपीएल 2013 (रनरअप)
आईपीएल 2014 (प्लेऑफ)
आईपीएल 2015 (रनरअप)
आईपीएल 2018 (विजेता)
आईपीएल 2019 (रनरअप)
आईपीएल 2021 (विजेता)
आईपीएल 2023 (रनरअप अब तक)

यह भी पढ़े :भारतीय कफ सिरप के निर्यात पर केंद्र की सख्ती , पहले सरकारी लैब में होगी टेस्टिंग , 1 जून से लागू नियम

इन चार साल बनी चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है. सीएसके ने अब तक 4 खिताब अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस 5 टाइटल के साथ अव्वल नंबर पर है. चेन्नई ने चारो आईपीएल खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते हैं.

आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही.
आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही.
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही.
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group