इंटरनेशनल मॉडलबनी बनी झुग्गी में रहने वाली 14 साल की मलीशा , जिसके पास नहीं था खाना आज उसके पास हॉलीवुड फिल्में, कहते हैं जिनमें कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है, तकदीर भी उन्हीं का साथ देती है। ऐसे ही बचपन से बड़े सपने देखने वाली एक झुग्गी की छोटी बच्ची जो आज एक इंटरनेशनल मॉडल बन चुकी है। इस बच्ची ने अपने सपनो को सच कर दिखाया लेकिन इसका यह सफर इतना आसान नहीं था। आज हम आपको जिस बच्ची की सक्सेस स्टोरी के बारे बता रहे उसका नाम है मलीशा। मलीशा खारवा, मुंबई के धारावी स्लम एरिया में रहने वाली यह 14 वर्षीय लड़की इन दिनों खूब चर्चा में है। वजह है, बिना किसी गॉडफादर के यह लड़की सिर्फ एक कैंपेन के चलते आज बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फैशन मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही है। मलीशा को अब ‘स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया’ कहा जाने लगा है , हाल ही में एक ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बनाया गया।
आपको बता दे की मलीशा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ‘फॉरेस्ट एसेंशियल्स’ ने अपने ‘द युवती कलेक्श’ के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। दरअसल मलीशा के पिता बच्चों की पार्टीज में बतौर जोकर बनकर जाते हैं और परिवार का पेट पालते हैं। ऐसे में एक बड़ी मॉडल बनने के सपने को पूरा करना तो छोड़ो, देखना भी बहुत दूर की बात थी। मगर उनकी किस्मत तब बदल गई जब साल 2020 में हॉलीवुड के एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन की उन पर नजर पड़ी।रॉबर्ट मुंबई में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने आए थे। मगर उसी दौरान कोविड-19 की वजह से उन्हें यहीं रहना पड़ा। वहीं जब वह मलीशा से मिले और उनके सपनों के बारे में जाना तो वह हैरान हो गए। मलीशा के सपनों को पूरा करने के लिए रॉबर्ट ने एक फंड रेंजिंग पेज और इंस्टाग्राम पेज बनाया। इसके बाद से मलीशा की किस्मत बिलकुल बदल गई। साल 2020 में ही मलीशा फाल्गुनी शेन एंड पीकॉक की पीकॉक मैग्जीन की कवर गर्ल बनी थीं। एक समय पर मलीशा के पास खाने तक के लिए पसे नहीं हुआ करते थे और अब मलीशा के हाथ में दो हॉलीवुड फिल्मे हैं।
मलीशा का जन्म गरीब परिवार में हुआ

आपको बता दे की मलीशा का जन्म मुंबई के धारावी में एक झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले परिवार में हुआ था। मलीशा एक इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं कि जहां 2 वक्त की रोटी नसीब हो जाना भी गनीमत है। मलीशा बचपन से ही बहुत बडे़ सपने देखा करती थी। वह सपने देखने के साथ उन्हें पूरा करने पर यकीन करती हैं। आज मलीशा एक इंटरनेशनल मॉडल बन चुकी है। मलीशा गरीब बच्चो के लिए एक मिशाल बन चुकी है जो अपने सपने पुरे करना चाहते है।मलीशा के पिता बच्चों की पार्टियों में बतौर जोकर बनकर जाते हैं। उनका एक छोटा भाई भी है।

फॉरेस्ट एजेंशियल्स का कैंपेन (युवती कलेक्शन) मलीशा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद युवा दिमागों को सशक्त बनाना है।
मलीशा एक पेशेवर चाइल्ड मॉडल बनना चाहती हैं। वह एक पक्के घर, अच्छा खाना और बेहतर शिक्षा के लिए पैसे जमा करना चाहती हैं।
वह कहती हैं, “मुझे अपना ये घर पसंद है, लेकिन कई बार हमारे पास पर्याप्त खाना और पानी नहीं होता, वहीं बारिश में सोना मुश्किल होता है क्योंकि हमारे पास छत नहीं है।”
हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट की नज़र मलीशा पर पड़ी

बात साल 2020 की है जब हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन एक वीडियो शूट करने के लिए मुंबई आए थे। इसी दौरान उन्होंने मलीशा को स्पॉट किया। रॉबर्ट ने मलीशा से बात कर उसकी तकलीफें समझीं। मलीशा ने बताया कि उनके पास कई बार खाने तक के लिए पैसे नहीं होते। उनके घर की छत भी नहीं है और ऐसे में बारिश में उनके लिए सोना भी मुश्किल हो जाता है।

इसी दौरान मलीशा ने उन्हें अपने मॉडलिंग के सपने के बारे में बताया और रॉबर्ट ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में कास्ट कर लिया। साथ ही रॉर्बट ने मलीशा के लिए एक क्राउड फंडिंग अकाउंट बनाया। इस क्राउडफंडिंग के जरिए मलीशा ने करीबन 16 लाख रुपए एकत्रित किए। यहां से मलीशा चर्चा में आईं और इसके बाद उन्हें कई बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स और एक शॉर्ट फिल्म भी ऑफर हुई।
मैगजीन के कवर पेज पर बनाई जगह

बाद में रॉबर्ट ने ही मलीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया जिस पर अब मलीशा अपने फोटोशूट शेयर करती हैं। रॉबर्ट ही मलीशा के मैनेजर भी हैं। हाल ही में मलीशा को फेमस फैशन मैगजीन कॉस्मोपॉलिटन ने भी अपने कवर पेज पर पेश किया।

इस फोटोशूट में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कुशा कपिला के साथ नजर आ रही हैं। आज मलीशा के नाम से हैशटैग #princessfromtheslum चर्चा में है, जिसका मतलब है झुग्गी से निकली राजकुमारी।
इंस्टाग्राम पर लाखों फसॅलोअर्स

मलीशा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.33 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वह कई लड़कियों की प्रेरणा हैं, जो गरीबी में पैदा हुईं, लेकिन सपने देखने और खुद पर विश्वास करने की हिम्मत रखती हैं। मलीशा कंटेंट क्रिएटर हैं। अभिनय और मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी कंटेंट लिखने के अपनी इसी सफर के दौरान पैदा हुई।
मलीशा के अचीवमेंट्स

मलीशा के पास वर्तमान में हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं। मलीशा कॉस्मोपॉलिटन और पीकॉक जैसी बड़ी मैगजीन के कवर पर नजर आ चुकी हैं। मलीशा शॉर्ट फिल्म ‘लिव योर फेयरी टेल’ में नजर आईं। लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ‘फॉरेस्ट एसेंस्शियल’ का चेहरा बनी हैं।