इंडिया Vs भारत के चलते अक्षय कुमार ने बदला अपने फिल्म का नाम, देखे कब होगी फिल्म रिलीज

अक्षय कुमार उनकी फिल्म OMG को लेके काफी चर्च में थे और उनकी फिल्म काफी चर्चा में भी रही जिसके चलते फिल्म बड़े परदे पर बहुत हिट हुई अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का टीजर रिलीज किया गया। टीजर रिलीज होते ही मेकर्स ने एक ऐसा बदलाव किया कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जाने क्या है वह बदलाव

फिल्म में क्या किया बदलाव

अक्षय कुमार ने किया अपने फिल्म के नाम में बदलाव पहले फिल्म का नाम ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू’ जिसे बदलकर ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ किया गया है। माना जा रहा है कि ये बदलालव इंडिया Vs भारत को लेकर छिड़ी बहस के मद्देनजर किया गया है। इसके पीछे की असल वजह क्या है, ये तो न फिल्म के लीडिंग एक्टर्स और न ही मेकर्स ने अभी बताई है, लेकिन जब से नाम बदला गया है लोग सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इंडिया Vs भारत के चलते अक्षय कुमार को सुझा बहुत शानदार उपाय बदल दिया फिल्म का नाम फेन्स हुए अक्षय से इन्फ्रेस

यह भी पढ़े – बेहद ही आसान तरीके से बनाये मसाला भिंडी स्वाद ऐसा की हर कोई उंगलिया चाटते रह जायेगा

कैसा होगा अक्षय का किरदार

आइये जानते है की इस मूवी में कैसा रहेगा अक्षय का किरदार और क्या रहेगा फिल्म का असली उदेश्य इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल के रोल में नजर आने वाले हैं। वही जसवंत सिंह जिन्होंने 1989 में एक बाढ़ग्रस्त खदान में फंसे 64 मजदूरों की जान बचाई थी। इस सराहनीय कार्य के लिए जसवंत सिंह को कई अवॉर्ड्स भी मिले। अमृतसर के रहने वाले जसवंत सिंह की 80 साल की उम्र में मौत हो गई। साल 2019 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। अक्षय कुमार ने यह फिल्म में किरदार निभाके जीता फेन्स का दिल इन्होने बखूभी अपना किरदार निभाया है

यह भी पढ़े – मार्केट में आग लगाने आ गया है Realme का चमचमाता 5G स्मार्टफोन, देखे बेहतरीन कैमरा

कब होगी अक्षय की फिल्म रिलीज

जाने कब होगी मिशन रानीगंज रिलीज़ ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ अगले महीने यानी 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने रिलीज किया है। फिल्म अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार एक बार फिर सरदार के रोल में नजर आ ने वाले हैं। ये फिल्म एक रियल लाइफ रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। इसके पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हीरो सही काम करने के लिए किसी मेडल मिलने का इंतजार नहीं करते। यह एक भारत के सच्चे और असली हीरो की कहानी है.

You may have missed