इन सिंपल और लाइट वेट इयररिंग्स को आप पहन सकती है रोजाना , देखिये बेस्ट daily wear इयररिंग्स डिजाइन

इन सिंपल और लाइट वेट इयररिंग्स को आप पहन सकती है रोजाना , देखिये बेस्ट daily wear इयररिंग्स डिजाइन,हर लड़की या महिला के पास तरह तरह के इयररिंग्स कलेक्शन होता है। अपने आउटफिट के अनुसार earnings भी अलग अलग डिजाइन के होते है। इसकी वजह से अलग-अलग तरह के इयररिंग्स की कलेक्शन हमारे पास इकट्ठी हो जाती है। हम आपको कुछ ऐसे इयररिंग्स डिजाइन बताएंगे। जिन्हें आप रोजाना पहन सकती हैं और आउटफिट के साथ स्टाइल करके कहीं भी जा सकती हैं। डेली वियर earrings design में महिलाए आम तौर पर कई तरह के Earrings पहनती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे दो तरह के ear rings के बारे में बताएंगे। जो आपके daily wear Earrings के कलेक्शन में अपनी जगह बनाने के लायक है।

कई तरह की एसेसरीज मार्केट में देखने को मिलती हैं। इन सभी को स्टाइल करने का सबका अलग तरीका होता है। इयरिंग्स इनमें से एक हैं जो दिखते खूबसूरत हैं लेकिन हैवी भी उतने ही होते हैं। इसकी वजह से हम रोजाना उसे नहीं पहन सकते। यही कारण है कि हमें हैवी इयरिंग्स ही स्टाइल करने पड़ते हैं। मार्केट में जब हम खरीदने जाते हैं तो पसंद भी हमें यही आते हैं। अगर आप भी झुमके पहनने का शौकीन है तो आपके पास कानो के झुमके के कई कलेक्शन होंगे। लेकिन आपके बाहर किसी इवेंट या शादी समारोह में जाने वाले earnings अलग होगे। साथ ही साथ आपके डेली वियर में पहनने वाले earnings अलग होंगे। अगर आप भी Daily earnings के अन्य विकल्प के बारे में ढूंढ रहे है तो आपको इस आर्टिकल में काफ़ी सारी डिज़ाइन मिल जाएगी।

यह भी पढ़े :बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ये ट्रेंडी क्लच डिजाइन सटाइल करे , देखेगी परफेक्ट आउटफिट

हूप्स इयररिंग्स

लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद होते हैं हूप्स। लेकिन इसमें भी कई तरह के डिजाइन आते हैं। जैसे-स्केयर, गोल, रेक्टेंग वैगहरा। इसमें छोटे-बड़े साइज का अंतर भी होता है। कई बार होता है कि ये ज्यादा बड़े होने के कारण रोजाना नहीं पहने जाते। ऐसे में आपको इनका छोटा साइज खरीदना चाहिए। इसे आप आसानी से पहन सकती हैं। इसमें अगर आप गोल्ड कलर लेंगी तो किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।

ड्रॉप इयररिंग्स

कई सारे ड्रॉप इयररिंग्स आते हैं कुछ हैवी होते हैं तो कुछ लाइट वेट में आते हैं। लेकिन आपको तो ये डेली वियर में पहनने के लिए चाहिए। ऐसे में आपको छोटे और सिंपल ड्रॉप इयररिंग्स खरीदने चाहिए। ये देखने में सिंपल होते हैं लेकिन डेली वियर में पहनने के लिए काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगी।

झूमकियां

अगर आप इंडियन वियर पहनना ज्यादा पसंद करती हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है छोटी-छोटी झूमकियां (झूमकी डिजाइन) कई महिलाएं होती हैं जिन्हें ये गोल्ड में पसंद होती है लेकिन आप इन्हें आर्टिफिशियल खरीद सकती हैं। इसमें भी आपको अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें मैच करके आप अपने लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़े :लहंगे को इन सिल्वर डिजाइन वाले कमरबंद के साथ करे स्टाइल , देखे लेटेस्ट डिजाइन्स

चेन ड्राप इयररिंग्स

यह chain top Design Earnings दिखने के साथ आपको ब्यूटी विद ब्रेन दिखाने का भी जिम्मा अपनें ऊपर लेते हैं। आम तौर पर शादी शुदा महिलाए Chain Top Design Earrings का अधिक इस्तेमाल करती है।

You may have missed