इन ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग को पहनने के बाद बढ़ जाएगी आपके पैरों की ख़ूबसूरती , देखे ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग डिजाइन

इन ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग को पहनने के बाद बढ़ जाएगी आपके पैरों की ख़ूबसूरती , देखे ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग डिजाइन, हमारे देश में हिन्दू कल्चर में शादीशुदा महिलाओ को मंगलसूत्र पहनना जितना ज़रूरी होता है उतना ही बिछिया भी पहनना ज़रूरी माना गया है। इसे भी सुहागन महिलाओं के लिए शुभ माना गया है। बिछिया पहनना न सिर्फ सुहाग का प्रतीक है बल्कि इसके स्वास्थ्य से जुड़े भी कुछ विशेष महत्त्व है। कई महिलाएं हैवी बिछिया पहनने से बचती हैं। ऐसे में वह केवल सिंपल बिछिया डिजाइन की तलाश में रहती हैं। इसके लिए वह मार्केट और ऑनलाइन स्टोर्स को एक्सप्लोर करती हैं।

बिछिया हमेशा सिल्वर के ही पहने जाते हैं लेकिन अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है तो इसके लिए आप ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें अलग-अलग तरीके के डिजाइन आपको मिल जाते हैं जिन्हें पहनकर आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। महिलाओं को सबसे ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। कई बार होता है कि वो ओकेजन के हिसाब से उन्हें खरीदती हैं ताकि फैशन ट्रेंड को अच्छे से फॉलो कर सके। इसके लिए वो नेकलेस, पायल, रिंग, इयररिंग्स और टो रिंग डिजाइन भी ट्राई करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि, सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अहम होते हैं टो रिंग। इसे सुहाग की निशानी भी कहा जाता है। यंहा हम आपको कुछ ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग के लेटेस्ट डिजाइन बताएँगे जिन्हे पहनकर आप अपने पैरो को और खूबसूरत बना सकती है।

यह भी पढ़े :बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ये ट्रेंडी क्लच डिजाइन सटाइल करे , देखेगी परफेक्ट आउटफिट

घुंघरू टो रिंग

अगर आपको एंटिक ज्वेलरी पहनने का शौक है तो इसके लिए आप घुंघरू वाले टो रिंग के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में ही यूनिक नहीं होते बल्कि पहनने के बाद भी अलग ही लुक देते हैं। इस तरीके के टो रिंग को आपको पैर की तीनों उंगलियों में पहनना होता है। तभी ये अच्छे लगते हैं। इसमें आप चाहे तो बिना आवाज वाले घुंघरू टो रिंग ले सकती है। ये एडजेस्टेबल होते हैं इसलिए आप अपनी उंगली के हिसाब से इसे बड़ा और छोटा कर सकती हैं।

वेव टो रिंग

हर कोई अपने पसंद के हिसाब से ज्वेलरी को चूज करता है। अगर आपको भी सिंपल चीजें पसंद है तो इशके लिए आप वेव वाले टो रिंग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होते हैं इसलिए रोजाना पहनने के लिए अच्छे होते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इसमें आप इन्हें दबाकर पहन सकती हैं, वरना अपनी उंगली के साइज के हिसाब से मंगा सकती हैं। इस तरीके के डिजाइन आपको सबसे ज्यादा ऑनलाइन देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े :इन सिंपल और लाइट वेट इयररिंग्स को आप पहन सकती है रोजाना , देखिये बेस्ट daily wear इयररिंग्स डिजाइन

पीकॉक टो रिंग डिजाइन

पीकॉक डिजाइन नेकलेस हो या फिर कड़ा डिजाइन (खूबसूरत बैंग्लस डिजाइन) हर किसी को पसंद होता है। इस बार इस डिजाइन के टो रिंग को ट्राई करें। ये पैरों में पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आप चाहे तो कलर भी ले सकती हैं वरना सिंपल भी पहन सकती हैं। इस तरीके के टो रिंग को आप मार्केट से खरीद सकती हैं। ये छोटे होते हैं इसलिए आसानी से पहने जाते हैं रोजाना में भी आप इसे पहन सकती हैं।

You may have missed