Monday, June 5, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़ऋतिक रोशन की मासूम ऑनस्क्रीन छोटी बहन हो गई हैं इतनी ग्लैमरस,...

ऋतिक रोशन की मासूम ऑनस्क्रीन छोटी बहन हो गई हैं इतनी ग्लैमरस, भोपाल की इस एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्रीस में भी पॉपुलर

ऋतिक रोशन की मासूम ऑनस्क्रीन छोटी बहन हो गई हैं इतनी ग्लैमरस, भोपाल की इस एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्रीस में भी पॉपुलर, ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है।इतना ही नहीं इस फिल्म में प्रियंका और ऋतिक की जोड़ी खूब सराही गई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन की छोटी बहन की मासूमियत और एक्टिंग ने लोगो के दिलो में जगह बना ली थी।बता दें कि ऋतिक रौशन की रील लाइफ सिस्टर शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी (Kanika Tiwari) अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. कनिका तिवारी की वायरल हो रहीं तस्वीरों को देख फैंस को अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं हो पा रहा है.अग्निपथ साल 2012 में रिलीज हुई थी. अब इतने सालों बाद फिल्म में शिक्षा बनीं कनिका तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं.

ऋतिक रोशन की बहन की भूमिका निभाने वाली कनिका तिवारी (Kanika Tiwari Age) अब 26 साल की हो चुकी हैं. सिर से लेकर पैर तक वो पूरी तरह से बदल चुकी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में उनका एकदम अलग हटकर लुक देखने को मिल रहा है. जब कनिका तिवारी ने अग्निपथ फिल्म में काम किया था उस दौरान को 10वीं क्लास की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. शायद ही लोगों को मालूम होगा कि कनिका तिवारी (Kanika Tiwari Sister) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की कजिन हैं. अग्निपथ के अलावा कनिका तिवारी बॉय मीट्स गर्ल(Boy Meets Girl), रंगन स्टाइल (Rangan Style) और अवी कुमार (Aavi Kumar) में भी दिखाई दे चुकी हैं.

यह भी पढ़े :सलमान खान ने सेफ्टी के लिए विदेश से इम्पोर्ट की नई बुलेटफ्रूफ SUV, जानें कैसी है ‘भाईजान’ की नई गाड़ी

भोपाल की कनिका है दिव्यांका त्रिपाठी की कजिन

कनिका तिवारी मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की है. जिस वक्त उन्हें ‘अग्निपथ’ में काम करने का ऑफर मिला, उस वक्त 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की तैयारियां कर रही थीं.कनिका न सिर्फ एक उम्दा ऐक्ट्रेस हैं बल्कि मॉडल भी हैं। फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए उन्हें करीब 6 हजार प्रतिभागियों में से चुना गया था।आपको जानकर हैरानी होगी कि कनिका तिवारी का पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ खास कनेक्शन है। वह दिव्यांका की बहन हैं। आपको बता दे की दिव्यांका त्रिपाठी भी भोपाल शहर से ताल्लुक रखती है.

रितिक की ‘बहन’ बनकर चर्चा में आई थी कनिका

‘अग्निपथ’ कनिका की पहली फिल्म थी जिसमे कनिका ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में रितिक रोशन की बहन का रोल प्ले किया था। लेकिन इसके बाद यह हिंदी फिल्मों से गायब हो गई।अग्निपथ साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सबको कनिका तिवारी का काम खूब पसंद आया था. उनकी मासूमियत ने तो सबको दिल ही जीत लिया था . कनिका न सिर्फ एक उम्दा ऐक्ट्रेस हैं बल्कि मॉडल भी हैं। फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए उन्हें करीब 6 हजार प्रतिभागियों में से चुना गया था।अब इतने सालों बाद फिल्म में शिक्षा बनीं कनिका तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं.

साउथ फिल्मों में पॉप्युलर हैं कनिका

बॉलिवुड के बाद कनिका ने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया।बॉलीवुड के अलावा कनिका तिवारी ने तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. आज वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं।कनिका तिवारी (Kanika Tiwari)आगे भी कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक है मन्नू और मुन्नी की शादी (Mannu Aur Munni Ki Shaadi). इन सबसे अलावा कनिका तिवारी अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कनिका (Kanika Tiwari Instagram) के सोशल मीडिया अकाउंट पर गौर करेंगे तो सिजलिंग तस्वीरों की भरमार देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े :हेमा मालिनी को जब ‘रामायण’ के रावण ने मारे थे 20 चांटे , जानिए क्या हुआ ड्रीम गर्ल के साथ ?

सोशल मिडिया पर कनिका की काफी हॉट और बोल्ड तस्वीरें

‘अग्निपथ’ में डरी-सहमी सी दिखने वालीं कनिका अब काफी हॉट और ग्लैमरस हो चुकी हैं।वह सोशल मीडिया लवर हैं और अपने फोटोज व विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।कनिका तिवारी अब पहले से ज्यादा आकर्षक और ग्लैमरस हो चुकी हैं. स्टाइलिश अंदाज में उनकी कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group