हौंडा ने अपनी मस्तानी उतारी मार्केट में न्यू डिजाइन में आई SP 125, अब तो Splendor तो गई रे बाबा, देखे लुक और कीमत, भारतीय बाजार में डेली यूज के लिए कम्यूटर मोटरसाइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा है. सेगमेंट में फिलहाल हीरो स्प्लेंडर किंग है. यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. हालांकि, स्प्लेंडर को अब टक्कर देने के लिए होंडा ने नया खेल शुरू कर दिया है। होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक SP 125 को बिल्कुल अपडेट वर्जन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2023 होंडा एसपी 125 को भारत में 85,131 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। SP 125 का यह वर्जन बहुत जबरदस्त होने वाला है।
SP 125 का यह अपडेटेड वर्जन हुआ शानदार डिजाइन और तगड़े इंजन के साथ पेश

SP 125 का यह अपडेटेड वर्जन हुआ शानदार डिजाइन और तगड़े इंजन के साथ पेश हुई है। अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च की गई एसपी 125 में कई फीचर्स जोड़े गए हैं अब यह OBD-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है, जो इस साल अप्रैल से लागू हो गए हैं. SP 125 में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 10.7 बीएचपी की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. होंडा एसपी 125 के साथ एक नया मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम और वाइडर 100 एमएम रियर टायर भी दे रही है। SP 125 का यह शानदार वर्जन पेश हुआ है।
हौंडा ने अपनी मस्तानी उतारी मार्केट में न्यू डिजाइन में आई SP 125, अब तो Splendor तो गई रे बाबा, देखे लुक और कीमत
स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में मचाएगी धमाल

स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में मचाएगी धमाल मचा दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा- हमें एक ऐसी मोटरसाइकिल पेश करने पर गर्व है, जो न केवल स्पोर्टी और स्टाइलिश है, साथ ही एक फ्यूल एफिशिएंट बाइक भी है. SP125 हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है और हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल के शौकीनों को एक यूनिक राइड का एक्सपीरियंस देगी। SP 125 जबरदस्त लुक मार्केट में बवाल मचा देगा।
हौंडा ने अपनी मस्तानी उतारी मार्केट में न्यू डिजाइन में आई SP 125, अब तो Splendor तो गई रे बाबा, देखे लुक और कीमत
यह भी पढ़े: बजट में करें यह शानदार बिजनेस और कमाई करें लाखों में, आज ही करे यह बिजनेस शुरू, पढ़े पूरी डिटेल्स
इस कीमत के साथ SP 125 का होगा इन बाइक्स से मुकाबला

SP 125 का यह लुक बहुत तगड़ा है। यह 125cc प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है और अब इसमें नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 कंप्लेंट इंजन दिया गया है. यह बाइक अब फ्लेक्स फ्यूल से भी चल सकेगी. बाइक के टॉप मॉडल एलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. Honda SP 125 अन्य 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है, जिनमें Hero Glamour, Hero Super Splendor, Honda Shine और TVS Raider शामिल हैं। SP 125 का यह मॉडल बहुत तगड़ा है।