Monday, June 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hero की Super Splendor, अपने डैशिंग...

Honda की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hero की Super Splendor, अपने डैशिंग लुक में कमाल के फीचर्स और माइलेज से मार्केट मचाएगी तहलका

Honda की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hero की Super Splendor, अपने डैशिंग लुक में कमाल के फीचर्स और माइलेज से मार्केट मचाएगी तहलका। देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल hero splendor का नया मॉडल यानी super splendor एक्स्टेक बीएस6 को लांच करने जा रही है। हीरो Super Splendor की कीमत भी वर्तमान मॉडल से ज्यादा हो सकती है। Hero Super Splendor बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी।

Hero Super Splendor बाइक स्टाइलिश लुक

Hero Super Splendor बाइक में शानदार लुक देखने को मिलेगा। Hero Super Splendor बाइक में अपडेट एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल देखने को मिल सकता है। यह इंटीग्रेटेड लो बीम और हाई बीम के साथ 2-लेवल एलईडी हेडलैंप दिए गए है।

ये भी पढ़िए – Creta की खटिया खडी करने आ रही Toyota की Mini Fortuner, लक्ज़री लुक में शक्तिशाली इंजन, अमेजिंग फीचर्स से बनेंगी मार्केट की शहजादी

Hero Super Splendor बाइक के अपडेटेड फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Hero Super Splendor बाइक में LED हेडलैंप और LED DRL , डिजिटल स्पीडोमीटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट देखने को मिलते है। Hero सुपर स्प्लेंडर एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अपडेटेड ग्राफिक्स, स्टिकर और एक नया रंग भी देखने को मिलेगा। हीरो super splendor बाइक में स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन के साथ ही माइलेज, साइड स्टैंड, और फ्यूल रिमाइंडर की सुविधा के साथ एक USB चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट जैसे फीचर देखने को मिल सकता है।हीरो सुपर स्प्लेंडर नए अवतार में मार्केट में जलवा दिखाने आ रही है।

Hero Super Splendor बाइक का दमदार इंजन

नई Hero Super Splendor बाइक में तगड़ा इंजन मिलेगा। Hero सुपर स्प्लेंडर बाइक में 124.7 सीसी एयर-कूल्ड इंजन शामिल किया जा सकता हैं। यह इंजन 10.7 bhp की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Hero Super Splendor बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिलेगा। Hero Super Splendor बाइक में 60+ kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़िए – मार्केट मे तहलका मचाने आ रहा Vivo का स्लिम लुक 5G स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ दमदार कैमरा और धांसू बैटरी से Oppo का…

Hero Super Splendor बाइक की कीमत

 कीमत की बात की जाये तो हीरो सुपर स्प्लेंडर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 83,368 रुपये है, जबकि फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 87,268 रुपये देखने को मिलेंगी। हीरो सुपर स्प्लेंडर का हौंडा शाइन, टीवीएस राइडर और बजाज CT 125X के साथ मुकाबला देखने को मिलेगा।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group