HTML tutorial

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण, देश के प्रमुख टेलीविजन चैनल क्‍लर्स टीवी के रियलिटी शो हुनर बाज में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड ने टाप 14 में अपना स्थान बनाया था और लोगो ने भी इस बैंड की खूब तारीफ़ की थी। हिमाचल पुलिस का ‘द हारमनी ऑफ पाइन्स’ बैंड एक बार फिर से बड़े मंच पर नजर आएगा। मुंबई में होने वाली दादा साहेब फालके फिल्म अवार्ड सेरेमनी में पुलिस बैंड प्रस्तृति देगा।1996 में हिमाचल में पुलिस के जवानों की ड्यूटी के तनाव को कम करने के इस बैंड को बनाया गया। शुरूआत में टीम में सिर्फ छह सदस्य थे। अब यह संख्या 17 हो गई है।

इसके लिए हिमाचल पुलिस को ऑफिशियल न्योता मिला है। 20 फरवरी को पुलिस बैंड प्रस्तृति देगा। इसके लिए बैंड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ का डंका अब विदेशों में बजेगा। मुंबई में एक टीवी शो से चर्चा में आने के बाद पुलिस बैंड टीम के सदस्यों को देश सहित विदेशों से ऑफर आने लगे हैं। कनाडा, सिंगापुर से टीम को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्योता मिला है। इसके अलावा पुणे, कोलकाता, हरियाणा और हैदराबाद से भी शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। पुलिस बैंड की टीम 23 अप्रैल को उपमंडल रोहड़ू में राज्य स्तरीय मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देगा।

यह भी पढ़े :मैडम सर पर टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी और शिल्पा शिंदे के बीच कैट फाइट

बैंड के कप्तान विजय कुमार व मनमोहन शर्मा

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण

हिमाचल पुलिस के बैंड ‘हारमनी आफ द पाइन्स’ की कप्तानी राजगढ़ उपमंडल के करगाणु के रहने वाले सब इंस्पेक्टर विजय कुमार कर रहे हैं।वहीं, सैनधार की नहर स्वार पंचायत के रहने वाले मनमोहन शर्मा सुर बिखेर रहे हैं। 1999 में पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल कैरियर शुरू करने वाले विजय कुमार का शौक म्यूजिक में ही था। बचपन से ही गरीबी का सामना करने वाले बैंड के प्रभारी विजय कुमार ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। एक ऐसा वक्त भी था, जब रहने के लिए घर नहीं था। खैर, पुलिस में भर्तीे होने के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। म्यूजिक में विशारद की डिग्री करने वाले सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कड़ियां जोड़कर पुलिस का आर्केस्ट्रा तैयार किया। 2016 में आधिकारिक तौर पर इसे पुलिस का आर्केस्ट्रा घोषित तो किया गया, लेकिन सुधार की काफी गुंजाइश थी। मौजूदा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इस बैंड की तस्वीर ही बदल कर रख दी।

देश का पहला मान्यता प्राप्त पुलिस आर्केस्ट्रा

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण

छोटे से प्रदेश के हुनरबाज पुलिस जवानों ने देशभर में बड़ी छाप छोड़ी है। वर्ष 1996 में शुरू हुए पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड के पास कभी अपने यंत्र तक नहीं होते थे। अब इस बैंड ने देशभर में धूम मचा रखी है। यह देश का पहला मान्यता प्राप्त पुलिस आर्केस्ट्रा है।

कलर्स टीवी के शो से बनाई पहचान

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण

देश के प्रमुख टेलीविजन चैनल क्‍लर्स टीवी के रियलिटी शो हुनर बाज में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड ने टाप 14 में अपना स्थान बनाया था । इस शो के जरिये इस बैंड ने देश और विदेश में खूब नाम कमाया। लोगो ने पहली बार कोई पोलिस आर्केस्ट्रा को इस तरह प्रस्तुति देते देखा था। टाप 14 में पहुंचने के लिए जिला सिरमौर के विजय कुमार व मनमोहन शर्मा ने भी अपना बेहतरीन योगदान दिया है।

पुलिस बैंड को बुलाने के लिए आयोजकों में होड़

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण

अपने कार्यक्रम में पुलिस बैंड की टीम को शामिल करने के लिए आयोजकों में होड़ मच गई है। मई में हरियाणा के यमुनानगर, पुणे में 1 जून, 22 जून को हैदराबाद और कोलकाता में कार्यक्रम का न्योता टीम को मिला है। हिमाचल प्रदेश से संबंधित कनाडा में रह रहे एक उद्योगपति ने भी पुलिस बैंड को निमंत्रण भेजा है। इसके अलावा सिंगापुर में भी टीम का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

पुलिस बैंड ने DGP को दिया सफलता का श्रेय

हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण

हिमाचल पुलिस बैंड ऑर्केस्ट्रा के इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि डीजीपी संजय कुंडू के मार्गदर्शन से टीम को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस बैंड को अब सिंफनी बैंड बनाने का लक्ष्य है। इसमें प्रदेश की जितनी भी छिपी प्रतिभाएं हैं और अलग-अलग तरह के वाद्य यंत्रों को बजाने वाले युवाओं को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े :राखी सावंत की शिकायत के बाद,आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

DGP संजय कुंडू बोले हमें गर्व है

हिमाचल पुलिस के हुनरबाजों का डंका पूरे देश में बज रहा है. हिमाचल के DGP संजय कुंडू का कहना है कि प्रदेश पुलिस का आर्केस्ट्रा बैंड पूरे देश में नाम कमा रहा है। पुलिस बैंड को दादा साहेब फालके फिल्म अवार्ड 2023 सेरेमनी में परफॉर्म करने का निमंत्रण मिला है। इससे हम देशभर में अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे।

You may have missed