Sunday, May 28, 2023
HomeTechnologyहेल्थ मॉनिटरिंग के लिए सबसे बेस्ट है यह जबरदस्त स्मार्टवॉच, जाने इसकी...

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए सबसे बेस्ट है यह जबरदस्त स्मार्टवॉच, जाने इसकी खासियत

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए सबसे बेस्ट है यह जबरदस्त स्मार्टवॉच, जाने इसकी खासियत, यह स्मार्टवॉच बहुत सी खासियत के साथ आई हुई है. वॉच में सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. वॉच IP67 वाटर और डस्ट रजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है. वॉच में एक 1.46 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्चर रेजॉल्य़ूशन 466X466 पिक्सल है. वॉच में 550 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 10 कॉन्टैक्ट को जोड़ने की सुविधा दी जा रही है.

यह भी पढ़े: KKR और RR के खिलाड़ियों के जबरदस्त आंकड़े कर देंगे आपको हैरान, देखें धमाकेदार आंकड़े

इस वॉच को रफ तरीके से इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. वॉच में एक शॉर्टकट बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप सीधे स्पोर्ट मोड में स्विच कर पाएंगे. इस स्मार्टवॉच में आपको कई खुबिया कम कीमत में मिल जाती है.

NoiseFit स्मार्टवॉच

NoiseFit Force rugged smartwatch with Bluetooth calling support launched,  priced at Rs 2,499 - Times of India

मार्केट में यह वॉच बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर Flipkart से खरीद सकते है. वॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, SpO2, स्लीप ट्रैक, स्ट्रेस, माहवारी ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है.

इसमें इनबिल्ट प्रोडक्टिविटी सूट सपोर्ट मिलता है, जिससे आप रोजाना रिमाइंडर और मौसम का स्टेट्स पता कर सकते हैं. इसमें 130+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको ढेरों फीचर्स भी मिल जाते है. यह स्मार्टवॉच आपके लिए बहुत जबरदस्त साबित हो सकती है.

स्मार्टवॉच की कीमत

NoiseFit Force Smartwatch Launched in India | Beebom

NoiseFit की यह स्मार्टवॉच फुल्ली कनेक्टेड फीचर से लोडेड है. इस स्मार्टवॉच में आपको कॉलिंग का भी फीचर मिल जायेगा. वॉच में ट्रू SyncTM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये है. यह एक रफ डिजाइन वाली स्मार्टवॉच है मतलब इस स्मार्टवॉच को ट्रैकिंग या फिर साइकलिंग करते वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्मार्टवॉच बहुत अच्छी सर्विस देती है.

यह भी पढ़े: रेलवे की मदद से शुरू करे यह बंपर कमाई वाला बिजनेस, तगड़ी कमाई का जरिया

NoiseFit की खासियत

NoiseFit Force Smartwatch Launched in India | Beebom

NoiseFit की स्मार्टवॉच बहुत जबरदस्त वॉच है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है. जिससे फोन को आसानी से पेयर किया जा सकेगा. साथ ही 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. साथ ही न्वॉइजफिट फोर्स प्लस स्मार्टवॉच में एक सिंगल चिप दी गई है. वॉच दो कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, मिस्ट ग्रे और टियल ब्लू में आती है. यह NoiseFit की स्मार्टवॉच आपके लिए बहुत जबरदस्त साबित होगी.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group