गाजियाबाद की कोर्ट में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप , तेंदुए ने हमला कर लोगों को किया लहूलुहान, गाजियाबाद कोर्ट में आज शाम को कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ वहां घुस आया। तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई।तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।वकीलों और कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पॉलिश करने वाले सलीम नाम के शख्स पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। शाम 4:10 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था। जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया। तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस आयुक्त और वन विभाग को टीम को दी गई है। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ किसी अदालत में घुसा हुआ था। जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ जाएगा फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में, विदेशों में भी मिला निमंत्रण
हमला कर कई लोगों को घायल

तेंदुआ घुसते ही पुरानी बिल्डिंग के सारे कोर्ट रूम खाली करा लिए गए। पूरी कचहरी में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। वकीलों और कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। तेंदुआ 1 घंटे से ज्यादा समय से कोर्ट परिसर में मौजूद है।मुकदमों की पैरवी करने आए वादी एवं प्रति वादियों को तेंदुए ने लहूलुहान कर दिया। अदालत में तीसरे तल पर कैद न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को अदालत से बाहर निकाला जा रहा है। वन कर्मियों का कहना है कि अदालत खाली कराने के बाद ही प्रथम तल से सीढ़ी के रास्ते से निकालने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि अगर अभी सीढ़ी के दरवाजे को खोल दिया जाए तो किसी और पर भी हमला कर सकता है।
12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची

तेंदुआ 1 घंटे से ज्यादा समय से कोर्ट परिसर में मौजूद है।करीब आधे घंटे के बाद वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। टीम अपने साथ जाल, पिंजरा लेकर आई है। फिलहाल मुख्य कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लोहे का चैनल बंद है। बिल्डिंग के बाहर कोर्ट स्टाफ, कर्मचारी, वकील समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है। वन विभाग की टीम कोर्ट की मुख्य बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई है, जिसमें तेंदुआ होना बताया जा रहा है।भीड़ को देखकर बंद चैनल के अंदर से दो बार तेंदुए ने झपट्टा मारा और वन विभाग की टीम मूक दर्शक बनी देखती रही।
टीम को बुलाने के लिए लोगों ने शोर मचाया

तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को बुलाने के लिए लोग शोर मचाने लगे, लोगों को समझाया गया कि वन विभाग की टीम को बुला लिया गया है, तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा रहा है, जल्द ही उसे पकड़ लिए जाएगा तो वह शांत हुए. वन विभाग के पास तेंदुआ पकड़ने के लिए सिर्फ जाल है, इसके अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं है जिससे कि तेंदुए को बेहोश किया जा सके या पकड़ सके।
यह भी पढ़े :Online Business Ideas: ये टॉप आइडियाज आपको घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस में करेंगे मदद, होगी लाखो की कमाई
15 से ज्यादा जज बिल्डिंग में आधा घंटा फंसे रहे

तेंदुए की खबर मिलते ही अपने-अपने न्यायालयों में काम कर रहे 15 से ज्यादा जज अपने-अपने रेस्ट रूम/कार्यालय के अंदर चले गए और गेट बंद कर लिए। करीब आधा घंटे बाद पुलिस इस बिल्डिंग में दाखिल हुई। इसके बाद सभी जजों को पुलिस सिक्योरिटी में बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।वाणिज्य कर कार्यालय, कचहरी और कलक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिया गया है। जो लोग कार्यालय में आए थे, वह वहीं पर रुक गए। लोगों को डर लग रहा थी कि बाहर निकले तो कहीं उन पर तेंदुआ हमला न कर दे। तेंदुआ कचहरी में किस तरफ से आया, इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चा करते दिखे।