लालबाग के राजा से मिलने पहुंचीं शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू ने किया इमोशनल

लालबाग के राजा से मिलने पहुंचीं शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू ने किया इमोशनल
लालबागचा राजा से मिलने पहुंचीं शहनाज गिल
लालबागचा राजा में शहनाज गिल सबकी पसंदीदा अभिनेत्री शहनाज गिल लालबागचा राजा के दर्शन के दौरान नजर आईं। वह अपने भाई शहबाज के साथ थी। भारी भीड़ में शहनाज अपने भाई का हाथ पकड़े हुए थीं. इस दौरान शहबाज के हाथ पर बना दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू भी देखने को मिला। इस टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा. शहनाज जल्द ही बॉलीवुड में
डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं
फैंस के बीच सिद्धार्थ की याद एक बार फिर ताजा हो गई। उनके इस वीडियो और तस्वीरों पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया. शहनाज अपने भाई शहबाज का हाथ पकड़ रही थी
बता दें, शहनाज गिल इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। शहनाज गिल ब्रदर फ्लॉन्ट सिद्धार्थ सुक्ला टैटू
वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला है.