Monday, June 5, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, क्यूटनेस और...

फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, क्यूटनेस और हॉटनेस ने उड़ाई रातों की नींद, देखे तस्वीरें

फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, क्यूटनेस और हॉटनेस ने उड़ाई रातों की नींद, देखे तस्वीरें । सोन परी की फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. तन्वी बहुत खूबसूरत हो चुकी है.

यह भी पढ़े: क्रिकेट जगत से निलंबित खिलाड़ी श्रीसंत की पत्नी है बेहद हॉट & स्वीट, इनकी खूबसूरती के आगे ऐश्वर्या भी कुछ नहीं

सोनपरी बच्चो का फेवरेट शो था

बड़ी हो गई तन्वी हेगड़े:21 साल में इतनी बदल गई सोनपरी की 'फ्रूटी', अब  देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे - Son Pari's Frooti Aka Tanvi Hegde? This Is  What She Is Doing

यह शो कुछ समय पहले बच्चो का फेवरेट हुआ करता था. ‘सोनपरी सब हल करती है सबकी मुश्किल सब दिन’, आप भी नब्बे के दशक के बच्चे हैं तो सोनपरी शो का ये टाइटल सॉन्ग आपको जरूर याद होगा. उस समय सोनपरी हर बच्चे का फेवरेट शो हुआ करता था और हर किसी की चाहत थी कि उनके पास भी एक सोनपरी हो, जो हर प्रॉब्लम झट से सॉल्व कर दे. सोनपरी की फ्रूटी बदल गया पूरा लुक, सुंदरता और हॉटनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाओगे. आइए आप को फ्रूटी के बारे में विस्तार से बताते है.

फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, क्यूटनेस और हॉटनेस ने उड़ाई रातों की नींद, देखे तस्वीरें

सोनपरी में फ्रूटी का किरदार तन्वी ने निभाया है

सोनपरी में फ्रूटी का किरदार तन्वी ने निभाया है. ‘सोनपरी’ में फ्रूटी का किरदार निभाने वालीं तन्वी हेगड़े अब 31 साल की हो चुकी हैं. तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत महज तीन साल की उम्र में की थी.

Sonpari Frooti aka tanvi hegde now look so beautiful | 'सोनपरी' की फ्रूटी  याद है न आपको? सीधी-साधी बच्ची अब दिखती है बला की खूबसूरत | Hindi News, टीवी

वह रसना बेबी कॉन्टेस्ट की विजेता रही थीं. सोनपरी ही नहीं, तन्वी कई टीवी शोज जैसे शाकालाका बूम बूम और हिप हिप हुर्रे में भी नजर आई थीं और टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गई थीं. यह एक्ट्रेस बहुत फेमस हो चुकी है.

फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, क्यूटनेस और हॉटनेस ने उड़ाई रातों की नींद, देखे तस्वीरें

तन्वी हेगड़े ने करियर कहा से शुरूआत की थी

तन्वी हेगड़े बहुत अच्छी एक्टर है. 11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से ही पढ़ाई की. तन्वी अपने अब तक के करियर में 150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हैं. साल 2000 में आई फिल्म ‘गज गामिनी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड में भी अभी अदाओ से काफी लोगो को घायल किया है। आजकल वह मराठी फिल्मो में ज्यादा नजर आ रही है. और उन फिल्मों में भी लोकप्रियता हासिल कर रही है.

यह भी पढ़े: टेक्नोलॉजी के मार्केट पर अपना कब्ज़ा ज़माने आया Infinix का तगड़ा स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ जबरदस्त ने मचाया बवाल

इन बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी है

Frutti' Of 'Sonpari' Has Become So Big, It Is Difficult To Recognize After  21 Years | इतनी बड़ी हो गई है 'सोनपरी' की 'फ्रूटी', 21 साल बाद पहचान पाना  है मुश्किल

इन बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी है. तन्वी ने ‘राहुल’, ‘चल चलें’, ‘चैंपियन’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है. तन्वी इस समय मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार 2016 में उन्हें मराठी फिल्म ‘अथांग’ में देखा गया था. आये दिन किसी भी विज्ञापन में नजर आते रहती है। काफी ज्यादा सुन्दर नजर आ रही है तन्वी. तन्वी बहुत ज्यादा सुन्दर नजर आती है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group