फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में शाहरुख खान हुए घायल ,नाक और चेहरे पर आई चोट, अमेरिका से लाए गए मुंबई

फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में शाहरुख खान हुए घायल ,नाक और चेहरे पर आई चोट, अमेरिका से लाए गए मुंबई, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है , शूटिंग के दौरान हुए हादसे से शाहरुख खान घायल हो गए हैं। दरअसल शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ और वो घायल हो गए है। उनकी नाक और चेहरे में गहरी चोट आई है।
शाह रुख खान ने पठान के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की और इस फिल्म के साथ वो पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं, मगर इस बीच खबर आ रही है कि किंग खान का अमेरिका में शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के बाद खून रोकने के लिए शाहरुख की अमेरिका में ही एक माइनर सर्जरी हुई थी। फिलहाल वह भारत वापसी कर चुके हैं।
जवान के सेट पर घायल हुए शाह रुख खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान लॉस एंजेलिस में अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सेट पर उन्हें चोट लग गई। यूएस में ही उनकी सर्जरी भी हुई। रिपोर्ट में कहा गया,”शाह रुख लॉस एंजेलिस में एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे और उनकी नाक में चोट लग गई और नाक से खून बहने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उनकी टीम को बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है। बस खून को रोकने के लिए किंग खान की छोटी सी सर्जरी की जाएगी।” ऑपरेशन के बाद शाहरुख खान को नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। शाह रुख अब देश वापस आ गए हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।”
रईस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुई थी सर्जरी

31 साल के इस लंबे करियर में शाहरुख खान कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। 2017 में रईस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने और चेहरे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें माइनर सर्जरी करवानी पड़ी थी। 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने 8 सर्जरी करवाई थीं। 2009 में भी चोट लगने पर उनके बाएं कंधे की सर्जरी हुई थी।
यह भी पढ़े :राखी सावंत ने लिया चप्पल न पहनने का प्रण , सलमान खान के लिए मांगी है मन्नत , जानिए क्या है मन्नत
जल्द परदे पर आएगी फिल्म ‘जवान’

शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ (Jawan) का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ का ट्रेलर टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की रिलीज के वक्त होगा, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाह रुख के साथ लीड रोल में नयनतारा भी हैं।

आखिरी बार शाह रुख खान को ‘पठान’ में देखा गया था। इस फिल्म से एक्टर ने करीब चार साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म पठान देने के बाद शाहरुख खान की 3 बड़ी फिल्में 2023 में ही रिलीज होंगीं। इनमें जवान, डंकी शामिल हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।