Saturday, June 10, 2023
Homeवायरल न्यूज़इस शख्स ने तपती गर्मी में प्यासे भेड़िये को यूं हाथों से...

इस शख्स ने तपती गर्मी में प्यासे भेड़िये को यूं हाथों से पिलाया पानी, वीडियो जमकर सोशल मीडिया में मचा रहा बवाल, ऐसे कमेंट की हो रही भरमार

Viral Video : इस शख्स ने तपती गर्मी में प्यासे भेड़िये को यूं हाथों से पिलाया पानी, वीडियो जमकर सोशल मीडिया में मचा रहा बवाल, ऐसे कमेंट की हो रही भरमार। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। आप भी इस वीडियो को देखकर खुश हो जायेंगे। इसमें एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर एक प्यासे भेड़िये को हाथ से पानी पिलाते हुए नजर आता है। एक वीडियो जमकर वायरल होकर social Media में तहलका मचा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में।

एक व्यक्ति ने तपती गर्मी में भेड़िया को पिलाया पानी पानी

आपकी जानकरी के लिए बता दे कुछ ही सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की बात लिखी है। वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति रेगिस्तानी इलाके से होकर कहीं जा रहा होता है, तभी एक भेड़िये पर उसकी नजर पड़ती है। जानिए कैसे इस शख्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना एक भेड़िये को पानी पिलाया है।

ये भी पढ़िए – तारक मेहता शो के भिड़े मास्टर की धर्मपत्नी लगती बेहद हसीन, हॉटनेस से सोशल मीडिया में मचा देती बवाल, खूबसूरती के सामने बबिताजी भी..

इंसानियत अभी भी जिंदा है

जानकारी के लिए बतादे तपती गर्मी में भेड़िया प्यास से बिलख रहा होता है और शख्स की और पानी की आस में आता है। ये देखकर व्यक्ति फौरन अपनी बोतल उसे पानी पिलाने लगता है। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि इंसानियत अभी भी जिंदा है, तो कुछ का कहना है कि लगता है भेड़िया भूखा नहीं था। भेड़िया का पानी पीते हुए वीडियो जमकर social Media में तहलका मचा रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

ये भी पढ़िए – TVS की Sporty लुक इस बाइक ने Pulsar को दिखाये दिन में तारे, कम कीमत में तगड़े फीचर्स और शानदार इंजन से दिलो में…

कमेंट की हो रही बरसात

मिली जानकारी अनुसार बताते है इस वीडियो में व्यक्ति की महानता भी देखने को मिलती है। भेड़िये की प्यास बुझाने बाद व्यक्ति उसके शरीर पर बचा पानी डाल देता है, ताकि चुभती गर्मी से उसे फौरी राहत मिल सके। ट्विटर पर वीडियो शेयर कर आईएफएस सुशांत नंदा ने लिखा है, ‘इससे बड़े संतोष की बात और कुछ हो ही नहीं सकती.’ 37 सेकंड की क्लिप को अब तक 20 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने हैरान होकर पूछा है, क्या होता अगर भेड़िया भूखा होता। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, इंसानियत को कोटि कोटि प्रणाम।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group