एक कमरे में भी शुरू कर सकते है ये बिज़नेस , कम लागत में बरसाने लगेगा पैसा , जानिए कैसे करे शुरुआत

एक कमरे में भी शुरू कर सकते है येबिज़नेस , कम लागत में बरसाने लगेगा पैसा , जानिए कैसे करे शुरुआत, बाजार में लोग कई तरह के बिजनेस शुरू करते है , लेकिन ज़रूरी नहीं होता की हर बिजनेस सफल हो। कई लोग बिजनेस शुरू करते है लेकिन 1-2 साल चलने के बाद वो बंद भी हो जाते है। यंहा हम आपकोएक ऐसा बिजनेस आइडिया देने वाले है जो हर इंसान की रोज़मर्रा की ज़रूरत है जो कभी ख़त्म नहीं हो सकती। इसका मतलब की आपकी कमाई हमेशा चलती रहेगी।पड़े हमारी जरूरी 3 चीजों में से एक है – रोटी, कपड़ा और मकान। आज कल तो हर प्रसंग के लिए अलग अलग कपड़े पहने जाते है जिस से कपड़ा व्यापारियों का फयदा ही फायदा है। लेकिन कपड़े का व्यापार शुरू करना हर किसी के बस की बात नहीं क्युकी इस में काफी खर्चा और लागत है। लेकिन हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिस पर कपड़े का बिजनेस भी निर्भर रहता है। वो है धागा बनाने का बिजनेस शुरू करें |
धागों का इस्तेमाल रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर किया जाता है। यही नहीं घरेलू तौर पर भी धागों के इस्तेमाल फटे पुराने कपड़ों को ठीक करने के लिए किया जाता है। अगर आप किसी ऐसे नए बिजनेस की तलाश में है तो हम आपको यहां एक शानदार बिजनेस आईडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस की मदद से आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसमें आपको बहुत अधिक पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं है. दरअसल, यहां हम धागा बनाने के बिजनेस की बात कर रहे हैं. आप इसे एक छोटे से कमरे से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह पता करना होगा कि जिस क्षेत्र में आप धागे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वहां ज्यादा डिमांड किस तरह के धागे की है. आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं. तो चलिए जानते है की किस तरह आप भी धागा बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको भी सभी जानकारियां मिल सके
यह भी पढ़े :इसकी खेती उगलती है सोना , किसान कम लागत में कमा रहे लाखो , सरकार भी देती है सब्सिडी
धागे का बिजनेस की ऐसे करें शुरू

धागे बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जगह का चुनाव करना होगा. फिर आपको कच्चे माल लाने की एक फैक्ट्री को देखने होगा. जहां से आप कच्चा माल खरीदकर तैयार धागा वहां बेच सके. इसके बाद आपको अच्छा धागा तैयार करने के लिए मशीनें खरीदनी होगी. इस बिजनेस को आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं. चाहे तो आप इसके लिए एक बाजार में छोटी सी दुकान खोल सकते हैं. ताकि लोगों को अपने बिजनेस के बारे में पता चल सके.
धागा बनाने का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है या फिर यु कहिये ये फायदेमंद ही है। सारा कपड़े का व्यपार धागे रहता है ऐसे में अगर आप धागे बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो इस में कोई नुकसान नहीं है। क्युकी छोटे से लेकर बड़े level तक धागे का इस्तेमाल होता है। फिर चाहे वो फैक्ट्री हो या खुद घर पर ही अपने कपड़ो पर सिलाई करनी हो धागा तो लगेगा ही।
किन चीजों की होगी ज़रूरत

मार्केट में कई तरह के धागे मिलते हैं जैसे जरी धागा, रेशम का धागा, प्लास्टिक धागा, सुती धागा आदि. इनके लिए आपको अलग अलग तरह के कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी जैसे स्टैटलर फाइबर, सूत या फिर रेशम या सिंथेटिक फाइबर. बता दें कि सूती पॉलीमर, रेशमी धागे, नायलॉन आदि धागों की कीमत बाजार में ज्यादा होती है. इसके अलावा आपको धागा बनाने के लिए थ्रेड मेकिंग मशीन, थ्रेड रोलिंग मशीन और रील बनाने की मशीन की जरूरत होगी.
कितना होगा मुनाफा

अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन वहीं अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको कानूनी तौर पर लाइसेंस बनवाना होगा. वहीं अगर निवेश की बात करें तो इस बिजनेस के लिए आपको करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे. एक बार आपका बिजनेस चल जाएगा, तो आप उसे धीरे धीरे आगे बढ़ा सकते हैं. इस तरह आप इस बिजनेस की मदद से लाखों रुपये कमा सकते हैं
धागा बनाने की मशीन और मशीन की कीमत?

धागा बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको धागा बनाने में लगने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी। मशीन की बात करें तो आपको 2 प्रकार की मशीन लेनी होगी।
पहली मशीन – धागा मेकिंग मशीन
दूसरी मशीन – धागा बिल्डिंग मशीन

धागा मेकिंग मशीन की बात करे तो इस की कीमत बाजार में 50 हजार से शुरू हो जाती है। जो की क्वालिटी के हिसाब से बढ़ती जाएगी। वही अगर हम धागा बिल्डिंग मशीन की बात करे तो ये धागा मेकिंग मशीन से महंगी होती है धागा बिल्डिंग मशीन ऑटोमेटिक भी बाजारों में मिलती है लेकिन ये कीमत में महंगी होती है। इस की कीमत 5 या 6 लाख से शुरू हो जाती है। आप अपनी पूंजी के हिसाब से मशीनरी ले सकते है और इनका सेटअप करवा सकते है।