एक चुटकी नमक से दूर हो जाएगी घर की कंगाली , बस करना है ये उपाय , वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति

एक चुटकी नमक से दूर हो जाएगी घर की कंगाली , बस करना है ये उपाय , वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति, हमारे घर में कई बार बहुत ज्यादा परेशानियाँ चल रही होती है जिसकी वजह हमारे घर का वास्तु दोष व निगेटिविटी होता है। हम समझ नहीं पाते की इतनी समस्याएं क्यों हो रही है लेकिन ये नेगेटिविटी की वजह से होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर को वास्तु दोष से मुक्त रखने के लिए वास्तु नियमों को अपनाना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि जिस घर में वास्तु दोष मौजूद होते हैं, उस घर के लोगों की लाइफ में मुसीबतें ही मुसीबतें पैदा होने लगती है। दरअसल बताया जाता है कि घर में वास्तु दोष पैदा होने का कारण भी वहां रहने वालों लोगों द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियां या घर में गलत जगह व दिशा में पड़ा सामान होता है। ऐसे में वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के घर में किसी प्रकार के वास्तु दोष पैदा हो रहे हो, जिसके परिणाम स्वरूप जीवन में समस्याओं का मुकाबला करना पड़ रहा हो तो व्यक्ति को वास्तु शास्त्र में बताए गए उपायों को अपनाना चाहिए।

रसोई घर में रखे मसाले केवल खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाते बल्कि वास्तु दोष व निगेटिविटी को भी दूर करने में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं. वास्तु शास्त्र में कई चीजों का विशेष महत्व माना गया है और वास्तु के नियमों का पालन करने से व्यक्ति को जीवन में आ रही कई परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं और वस्तुओं का यदि इस्तेमाल बेहद ही महत्वपूर्ण बताया गया है. क्योंकि ये छोटी-छोटी चीजे बेशक दिखने में मामूली लगें लेकिन ये बहुत ही लाभकारी होती हैं. ​अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली चाहते हैं तो पोछा लगाते समय वास्तु के कुछ नियमों को जरूर ध्यान रखें. वास्तु के अनुसार पोछा लगाते वक्त पानी में चुटकीभर नमक जरूर मिलाना चाहिए. इसके कई लाभ होते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार नमक के पानी का पोछा लगाने के फायदे और सही तरीका.

यह भी पढ़े :सुबह उठकर इन चीजों को देख लिया तो पूरा दिन हो जायेगा बर्बाद , उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान , कभी न करे

नमक के पानी का पोछा

रसोई घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नमक केवल स्वाद को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि आपकी जिंदगी में भी सुख-समृद्धि लेकर आता है. बिना नमक के भोजन में जिस प्रकार कोई स्वाद नहीं होता, बिल्कुल उसी तरह वास्तु के अनुसार यदि पोछा लगाते समय पानी में यदि चुटकीभर नमक न मिलाया जाए तो घर में निगे​टिविटी का वास होता है.

दूर होती है नेगेटिविटी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में नमक का पोछा लगाना चाहिए. हफ्ते में दो बार घर में नमक का पोछा जरूर लगाएं . इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का विनाश हो जाएगा और पॉजिटिविटी का संचार होगा.

मेड के छुपाकर पानी में मिलाएं नमक

अगर आप चाहते हैं कि घर से सारी निगे​टिविटी बाहर चली जाए तो वास्तु के इस नियम का विशेष ध्यान रखें. अगर आपके घर में मेड आती है तो ऐसे में पोछे की बाल्टी में चुपके से नमक डाल दें.

इस दिन न लगाएं नमक का पोछा

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि नमक का पोछा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन न लगाएं. इसके अलावा अन्य दिन आप नमक का पोछा लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :बारिश में खतरनाक तरीके से फ़ैल रहा आंखों का इंफेक्शन , इन तरीकों से कर सकते है बचाव

नमक के इन टिप्स को अपनाएं

सुखी रहने की कामना रखते हैं तो किसी शत्रु या पापी पुरुष के यहां का नमक कदापी न खाएं. हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें.
भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक या मिर्च कम लगे तो ऊपर से न डालें. ऐसे में काला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करें. ऐसा करने से शनि, चंद्र और मंगल का दुष्प्रभाव नहीं होगा.अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें. एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें. धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा.

You may have missed