दुकानदार ने समोसे वाली मैगी से बना दी चाट , वीडियो देख यूजर्स ने लगा दी क्लास

दुकानदार ने समोसे वाली मैगी से बना दी चाट , वीडियो देख यूजर्स ने लगा दी क्लास, आजकल सोशल मिडिया पर फ़ूड ब्लॉगर कई तरह अजोबो गरीब फ़ूड के वोडियो शेयर करते रहते है। सोशल मीडिया पर फूड से जुड़े वीडियो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इसी दौरान कुछ ऐसी डिश भी देखने को मिल जाती है, जिसे देखथे ही दिमाग खराब हो जाता है. कई फ़ूड वेंडर नए इन्वेंशन की जगह इतने ख़राब एक्सपेरिमेंट करते है की आप उनकी डिश को देखना भी पसंद न करे। कई बार सोशल मिडिया पर वायरलहोने के लिए भी कुछ लोग ऐसे डिश बनाते है।
ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है जिसमे देख सकते हैं कि किस तरह चाट वाले ने मैगी में समोसा डालकर नई डिश बना दी. नए डिश के नाम पर कभी कोई समोसे से आलू निकालकर उसमें मैक्रॉनी भर देता है तो कभी कोई चॉकलेट पराठा बना देता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक दुकानदार समोसे के साथ मैगी परोस रहा है और लोग बड़े चाव से उसे खा भी रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन यह लोगो को पसंद नहीं आया और कुछ यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.
बनाई मैगी -समोसा चाट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक दुकानदार चाट बना रहा होता है. पहले वो मसाला तैयार करता है और फिर उसमें मैगी मिला देता है. फिर देखते ही देखते दुकानदार उसमें समोसे तोड़कर डाल देता है और मैगी में मिक्स कर देता है. कुछ देर बाद दुकानदार उसनें नमकीन मिक्स करता है और ग्राहक को परोस देता है. इस नई डिश का नाम ससोसा मैगी रख दिया गया है. लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा लोग भड़क गए और तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे.
यह भी पढ़े :इंदौर में सड़क पर चल रही लड़की से मोबाइल लूट, रोड पर घिसटती रही , घटना सीसीटीवी में कैद
नहीं देखी होगी ऐसी डिश

समोसा और मैगी के इस कॉम्बिनेशन को देख ज्यादातर लोगों का दिमाग खराब ही हो रहा है. इस वीडियो को thegreatindianfoodie नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, “एक और फ्यूजन रेसिपी. मैगी समोसा ट्राई किया है.” एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है, ‘कम से कम इसने चीज नहीं डाला.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘पूरा समोसा खराब कर दिया.’ तीसरे शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘मुझे मैगी और समोसा अलग-अलग देना.’ इसी तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर आ रहे हैं. अभी तक इसे हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स भी आ चुके हैं.