DSLR की बत्ती बुझाने आ रहा है Honor का 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ रापचिक फीचर्स, देखे कीमत

DSLR की बत्ती बुझाने आ रहा है Honor का 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ रापचिक फीचर्स, देखे कीमत, Honor 90 5G को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए फोन के लॉन्च की पुष्टि की है. जिसके तहत कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि भारत में लॉन्च से पहले ही इस फोन की एंट्री चीनी मार्केट में हो चुकी है। जिससे इसके14 सितंबरको देगा दस्तक देने की उम्मीद है।इस फोन के लिए जारी टीजर में बताया गया है कि ये अपकमिंग फोन 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा

यह भी पढ़े – कम निवेश में शुरू करे यह शानदार बिजनेस हर महीने होगी छपरफाड़ कमाई, देखे इस बिजनेस की पूरी जानकारी

HONOR 90 5G के रापचिक फीचर्स

HONOR 90 5G के फीचर्स की बात करें, तो इसमें कटिंग एज कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले न सिर्फ यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरिएंस को शानदार बनाएगी, बल्कि यूजर्स की आंखों का खासा ख्याल रखेगी। अगर कैमरा की बात करें, तो Honor 90 5G में 200MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जबकि 50 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

HONOR 90 5G की कीमत

honor 90 5G स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात की जाए तो भारतीय बाजार में 30 हजार से लेकर 40 हजार तक तय किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी ब्लैक , ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगे

यह बी ही पढ़े – Maruti के गले का फंदा बनेगी TATA की छोटी सी SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ आकर्षित लुक, देखे कीमत

HONOR 90 5G के लॉन्चिंग डिटेल्स

फोन को 14 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की खासियतें डिस्प्ले, कैमरा और डिजाइन पर होंगी। फोन में 200MP मेन कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा होंगा। फोन की बिक्री अमेजन पर होगी और फोन में 1.5k डिस्प्ले रेजोल्यूशन, 1600 nits की पीक ब्राइटनेस, और 5000mAh की बैटरी होगी यह फोन गेमर लोगो के लिए बैटरी पवार में सबसे सही स्मार्टफोन है

You may have missed