Monday, June 5, 2023
Homeदेश-विदेशधीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर दिए विवादित बयान के बाद मांगी...

धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर दिए विवादित बयान के बाद मांगी माफ़ी, जबलपुर में कथा का वाचन पर दिया था विवादित बयान

धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर दिए विवादित बयान के बाद मांगी माफ़ी, जबलपुर में कथा का वाचन पर दिया था विवादित बयान, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री आये दिन कुछ न कुछ विवादित बयां देने के चलते सुर्खियों में रहते है. कुछ समय पहले ही धीरेंद्र शास्त्री ने जबलपुर के कार्यक्रम में कहा था, ‘साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते.’ जिससे बहुत बड़ा विवाद हो गे था लोगो ने इसका बहुत विरोध किया। जिस पर अब अपने विवादित बयान देने पर धीरेंद्र शास्त्री ने माफ़ी मांगी है। अब उन्होंने कहा कि हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची, उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है. कुछ महीने पहले ही धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले भी संत तुकराम के बारे विवादित बयान देते हुए कहा था की ‘उनकी पत्नी उन्हें रोज पीटती थी’ जिसके बाद महारष्ट्र में बहुत हंगामा हुआ था .विवाद बढ़ता देख धीरेंद्र शास्त्री ने माफ़ी मांगी थी। महाराष्ट्र नेताओ द्वारा में धीरेंद्र शास्त्री के किसी तरह के कार्यकर्म को न होने देने की भी बात कही गई थी और उन्हें चेतावनी दी गई थी.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर दिए विवादित बयान के बाद माफी मांग ली है. जबलपुर में कथा का वाचन करते हुए उन्होंने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद पूरे भारत में उनका विरोध होने लगा था. महाराष्ट्र में लोग सड़क पर उतरने लगे थे. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. ऐसे में मामले को बढ़ता देख धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांग ली है और कहा है कि उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अपने बयान से पटलते हुए उन्होंने खेद प्रकट किया और कहा कि संतों के प्रति उनका सम्मान है और रहेगा.

यह भी पढ़े :चेन्नई के एक मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा ,मंदिर के टैंक में डूबने से 5 पुजारियों की मौत

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा

जबलपुर के कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, ‘हमारे धर्म के शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना प्रत्येक सनातनी का धर्म है. वह अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं और कोई भी संत चाहे वो हमारे धर्म पंथ के हो या फिर, गोस्वामी तुलसीदास जी हों या सूरदास जी हों, संत हैं महापुरुष है, युगपुरुष है, कल्पपुरूष हैं लेकिन भगवान नहीं हैं. लोगों की अपनी अपनी निजी आस्था है और किसी की आस्था को हम ठेस नहीं पहुंचा सकते इतना कह सकते हैं, साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते.’

धीरेंद्र शास्त्री की इस बात से साईं बाबा के भक्त आहत हो गए थे और उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध जताना शुरू कर दिया था. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ. मामले को तूल पकड़ता देख शास्त्री ने मांफी मांग ली है.एमपी (MP News In Hindi) के जबलपुर में कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था। इसे लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महाराष्ट्र में केस हुआ था। साथ ही इसे लेकर साईं भक्तों में भी आक्रोश था। महाराष्ट्र में यह विवाद तूल पकड़ रहा था। इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने इस बयान को लेकर खेद प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था

यह भी पढ़े :NCERT की नई किताबों से हटाए गए महात्मा गांधी, RSS और मुग़ल इतिहास , कवियों की रचनाओं को हटाने पर छिड़ा विवाद , NCERT.

धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने अपने ट्विटर पर मांगी माफ़ी

साईं बाबा पर विवादित बयान देने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांग ली है। उनके बयान आने के बाद महाराष्ट्र में केस दर्ज हुआ था। विवाद को ज्यादा तूल न देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मेरा हमेशा संतों के प्रति महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा. मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है… हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते हैं और उन में लोगों की निजी आस्था है. अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है वह उसकी निजी आस्था है, हमारा इसमें कोई विरोध नहीं… हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची, उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है- बागेश्वर धाम सरकार..’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरा हमेशा संतों और महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा। मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है। हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया है कि साईं बाबा संत फकीर हो सकते हैं। उनमें लोगों की निजी आस्था है। अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है। वह उसकी निजी आस्था है, हमारा इसमें कोई विरोध नहीं।उन्होंने कहा कि हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची। उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है-बागेश्वर धाम सरकार। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मंगलवार को महाराष्ट्र में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बाबा के खिलाफ पूर्व में भी महाराष्ट्र से आवाज उठ रहे हैं। मुंबई में उनके कार्यक्रम का सियासी दलों ने खूब विरोध किया था। इसे ज्यादा तूल देने के मूड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी नहीं थे। उन्होंने माफी मांगकर मामले को शांत करने की कोशिश की है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group