Wednesday, March 29, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़धरम पाजी की गोद में मुस्कुराता यह बच्चा है ओटीटी का सुपरस्टार,...

धरम पाजी की गोद में मुस्कुराता यह बच्चा है ओटीटी का सुपरस्टार, कई मस्ट वॉच वेब सीरीज में निभा चुका है लीड रोल

धरम पाजी की गोद में मुस्कुराता यह बच्चा है ओटीटी का सुपरस्टार, कई मस्ट वॉच वेब सीरीज में निभा चुका है लीड रोल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अदाकारी और व्यक्तित्व का कौन कायल नहीं है। बॉलीवुड फिल्मों में दशकों तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले धर्मेंद्र का नाम किसी भी फिल्म की ब्रांड वैल्यू अपने आप बढ़ जाता है. फिल्मी दुनिया के 86 वर्षीय धर्मेंद्र भी 2023 में रिलीज होने वाली आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का हिस्सा हैं।

सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर बॉलीवुड में सितारों की नई-नई पुरानी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इसी तरह बीते दिनों धर्मेंद्र की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक बेहद प्यारा सा बच्चा कटघरे में नजर आ रहा है. आपको बता दें कि यह फोटो अभी की नहीं बल्कि 52 साल से ज्यादा पुरानी बताई जा रही है। अब सवाल यह है कि गोदी में मुस्कुराता हुआ यह नन्हा बच्चा इतना छोटा है कि कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि आखिर यह कौन है। क्या आप इसका उत्तर दे सकते हैं? आज ये बच्चा है सुपरहिट वेब सीरीज का हिस्सा

स्वीर में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र इस बच्चे को बेहद प्यार और स्नेह से निहार रहे हैं. उनके साथ नजर आए इस बच्चे की उम्र 1 साल से भी कम है. जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह कौन है, लेकिन आपको बता दें कि आज यह नन्हा सितारा ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज का भी हिस्सा है। सीरीज के हर नए सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

अगर आप अब तक अंदाजा लगा चुके होंगे कि ये बच्चा कौन है. तो हाँ आप सही कह रहे हैं, यह कोई और नहीं बल्कि सबके प्यारे ‘काशीपुर के बाबा निराला’ हैं। धर्मेंद्र की गोद में यह बच्चा उनका छोटा बेटा बॉबी देओल है।