Sunday, June 11, 2023
Homeवायरल न्यूज़देसी जुगाड़ से महिला ने पंखे के नीचे बनाई आइसक्रीम, बिजनेसमैन आनंद...

देसी जुगाड़ से महिला ने पंखे के नीचे बनाई आइसक्रीम, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

देसी जुगाड़ से महिला ने पंखे के नीचे बनाई आइसक्रीम, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो, गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगो पर आइसक्रीम खाने का शौक बढ़ जाता है. खासकर बच्चो को आइसक्रीम बहुत ज्यादा पसंद होती है। आजकल मार्किट नए तरह के फ़्लेवर्स की आइसक्रीम मिलती है। कुछ लो में घर पर ही आइसक्रीम बना लेते है लेकिन इसके लियर refirretar का हों जरूरी होता है। लेकिन हाल ही में एक महिलांए घर में लगे सिलिंग पंखे से आइसक्रीम बनाई। उसके इस देसी जुगाड़ के वीडियो को देख कर बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने खुद अपने ट्वीटर पर इसका वीडियो शेयर किया।

हम इंडियन जुगाड़ करने में सबसे आगे होते हैं, और बड़े से बड़ा काम बड़ी आसानी से देसी दिमाग भिड़ा कर जुगाड़ू तरकीब लगाकर कर डालते हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों को जुगाड़ लगाकर एक से बढ़कर एक आइटम बनाते हुए देखा गया है. आनंद महिंद्रा ने ऐसी ही एक महिला का वीडियो शेयर किया है, जो सीलिंग फैन की हेल्प से आइसक्रीम बना लेती है, वह भी बिना किसी टेंशन और तामझाम के.आनंद महिंद्रा का एक ओर वीडियो इन सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक महिला गजब की जुगाड़ लगाकर फटाफट आइसक्रीम तैयार करती नजर आ रही है.

यह भी पढ़े :देश में कई राज्यों में बदलेगा मौसम, MP में 10 अप्रैल तक तक कई शहरो में होगी बारिश

आनंद महिंद्रा ने वीडियो ट्वीट किया

आनंद महिंद्रा अक्सर दिलचस्प और मोटिवेशन वाले ट्वीट (Anand Mahindra Motivational Tweet) करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी जुगाड़ू महिला का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फ्रिज या किसी आइसक्रीम मेकर में नहीं बल्कि सिलिंग फैन की मदद से आइसक्रीम बना रही है. आनंद महिंद्रा ने इस महिला के आइसक्रीम बनाने के इस आइडिया को कमाल का बताते हुए उसकी तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘जहां चाह है, वहां राह है. होम मेड एंड फैन मेड आइसक्रीम, सिर्फ भारत में.’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक महिला गजब की जुगाड़ लगाकर फटाफट आइसक्रीम तैयार करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला बड़े ही शानदार तरीके से पंखे के सहारे देसी तरीके से आइसक्रीम बनाती नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है, ‘जहां चाह होती है वहीं राह होती है. हाथ और पंखे की मदद से बनी आइसक्रीम आपको सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकती है.’

यह भी पढ़े :भोपाल में दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाईल में गोल्ड लूटने बैंक पहुंचे बदमाश ,सतर्क मैनेजर के सायरन बजाने से भागे

सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल

2 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 868.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं इस वीडियो पर यूजर्स का अच्छा-खासा रिसपॉस देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे महिला बड़े से स्टील के कंटेनर में आइसक्रीम मिक्सचर को डालकर उसे तैयार कर रही होती है. इसके बाद बाद वह उसे एक बड़े से कंटेनर में शिफ्ट कर देती है और फिर उसे बर्फ से भर देती है. इसके बाद महिला छत पर टंगे पंखे से उसे बांधकर पंखा ऑन कर देती है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, कैसे पंखा धीरे-धीरे घूमता है और थोड़ी ही देर बाद आइक्रीम सेट हो जाती है. वीडियो के आखिर में महिला एक बाउल में आइसक्रीम निकालकर उसे सर्व करती है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group