HTML tutorial

डेल कंपनी ने शुरू की कर्मियों की छंटनी, 6000 से ज्यादा लोगो की नौकरी ख़तरे में

डेल कंपनी ने शुरू की कर्मियों की छंटनी, 6000 से ज्यादा लोगो की नौकरी ख़तरे में, जानकारी के मुताबिक़ डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने 6000 से अधिक कर्मियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है.डेल (Dell) पूरी दुनिया में अपने कर्मचारियों की संख्या 5 प्रतिशत कम करने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस हिसाब से करीब 6650 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है. डेल कंपनी के कम्प्यूटर की बिक्री घटी इस वजह से छंटनी की कैंची चली है।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने एमप्लाईज को शेयर किए गए एक नोट में कहा है कि कंपनी बाजार की कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है. फिलहाल यह स्थिति बाजार की स्थिति पर निर्भर कर रही है जिसकी वजह से कंपनी का कारोबार प्रभावित हो रहा है. कंपनी का कहना है कि योजना पर अमल तब किया जाएगा जब आगे भी कंपनी को इसका नुकसान सीधा झेलना पड़ेगा.माना जा रहा है कि इस हिसाब से करीब 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में आ सकती है।

यह भी पढ़े :दिल्ली को आज तीसरी बार भी नहीं मिला मेयर, सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेगी आम आदमी पार्टी

कंपनी ने 2020 बाहर किए हैं कर्मचारी

डेल कंपनी ने शुरू की कर्मियों की छंटनी, 6000 से ज्यादा लोगो की नौकरी ख़तरे में

कंपनी का कहना है कि हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और हम मजबूत बनकर उभरे हैं. कंपनी ने 2020 में भी इसी तरह की छंटनी की घोषणा की थी, जब कोविड महामारी ने दस्तक दी थी.साल 2020 में भी कंपनी ने कोरोना की वजह से भी कई कर्मचारियों का बाहर का रास्ता दिखाया था. हालांकि, रिेपोर्ट में ये साफ नहीं है कि कौन सा डिपार्टमेंट अभी वाली छंटनी से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. में एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि जॉब कम करने को कंपनी एक अवसर की तरह देख रही है.  इस छंटनी के बाद Dell में लगभग 39000 कर्मचारी बचेंगे. ये भी इकोनॉमिक चैलेंज झेल रहा है. मार्केट एनालिस्ट Gartner के अनुसार, ग्लोबल पीसी शिपमेंट में पिछले साल की चौथी तिमाही में 28.5 परसेंट की कमी ईयर-ओवरईयर देखी गई है. 

पर्सनल कंप्यूटर की मांग में बड़ी गिरावट

डेल कंपनी ने शुरू की कर्मियों की छंटनी, 6000 से ज्यादा लोगो की नौकरी ख़तरे में

पर्सनल कंप्यूटर्स की गिरती मांग से परेशानी का सामना कर रही डेल टेक्नोलॉजी (Layoffs in Dell Technology) अब छंटनी की तैयारी में है. कंपनी ने दुनियाभर में अपने 6,650 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. गूगल, ट्विटर, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के बाद डेल ऐसी कंपनी बन जाएगी, जो अपने हजारों कर्मचारियों को जॉब से निकाल देगी.आटी इंडस्ट्री एनालिस्ट आईडीसी ने कहा कि प्रारंभिक डेटा के अनुसार, पर्सनल कंप्यूटर का शिपमेंट 2022 की चौथी तिमाही में तेजी से गिरा. प्रमुख कंपनियों में डेल ने सबसे बड़ी गिरावट देखी. डेल अपने रेवेन्यू का लगभग 55% हिस्सा पर्सनल कंप्यूटर से हासिल करता है.

यह भी पढ़े :‘ग्रैमी अवॉर्ड्स’ में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने बढ़ाया भारत का मान ,तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित

HP ने भी की छंटनी की घोषणा

डेल कंपनी ने शुरू की कर्मियों की छंटनी, 6000 से ज्यादा लोगो की नौकरी ख़तरे में

नवंबर 2022 में पीसी ब्रांड HP ने भी छंटनी की घोषणा की थी. कंपनी ने बताया था साल 2025 तक कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा कंपनी लगभग 6 हजार कर्मचारियों को ले-ऑफ करने का प्लान कर रही है. ये इसके ग्लोबल वर्क फोर्स का 12 परसेंट है. इसके अलावा सिस्को और आईबीएम ने भी कहा कि वे लगभग 4,000 कर्मचारियों को छंटनी में निकाल देंगे. कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, तकनीकी क्षेत्र ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो पिछले वर्ष कीतुलना में 649% अधिक है. वहीं, गूगल, ट्विटर, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा भी पिछले 3 महीनों में हजारों लोगों को छंटनी में नौकरी से निकाल चुके हैं.

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को मिले कंपनी के मेमो में वरिष्ठ अधिकारी जेफ क्लार्क ने कहा, “कंपनी बाजार की स्थितियों का अनुभव कर रही है और भविष्य की अनिश्चितता को खत्म करने की कोशिश जारी है.” कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, दुनियाभर में डेल के करीब 5% कार्यबल को छंटनी में नौकरी से निकाला जाएगा.क्लार्क ने कर्मचारियों से कहा कि पिछले कॉस्ट-कटिंग के उपाय, जिसमें भर्ती पर रोक और यात्रा की सीमा शामिल है, अब पर्याप्त नहीं हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अलग-अलग विभाग में रिस्ट्रक्चरिंग से नौकरी में कटौती के साथ ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलेगी.

You may have missed