दिल्ली मेट्रो में फिर बवाल , गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड को जड़े जोरदार ‘थप्पड़’ , वीडियो देख भड़के यूजर्स

दिल्ली मेट्रो में फिर बवाल , गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड को जड़े जोरदार ‘थप्पड़’ , वीडियो देख भड़के यूजर्स, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro ) अब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चूका है , मेट्रो में आये दिन लोग कुछ न कुछ अजीबो गरीब हरकते करते रहते है। चलती मेट्रो में लोग ऐसे काम करते है जिनके वीडियो वायरल हो जाते है। दिल्ली मेट्रो एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया है. दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ मारते नजर आ रही है. वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन का बताया जा रहा है. भीड़ से भरी मेट्रो में कपल किसी बात पर अचानक एक दूसरे से झगड़ बैठा. उनको झगड़ता देख आसपास के लोग भी दंग रह गए.
दिल्ली की मेट्रो में आये दिन कुछ न कुछ बवाल होता ही है , कभी कपल्स का किसिंग वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी थप्पड़ों की बौछार का. अब यह एक नई घटना का वीडियो चर्चाओं में है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक नई वीडियो सर्कुलेट हो रही है, जिसमें कपल आपस में झगड़ता हुआ नजर आ रहा है. नौबत यहां तक पहुंच गई कि थप्पड़ों का सिलसिला भी शुरू हो गया.उनको झगड़ता देख आसपास के लोग भी दंग रह गए. सबकी नजर कपल के झगड़े पर आकर टिक गई. दोनों का झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ, यह तो फिलहाल मालूम नहीं चल सका है. हालांकि मामला कुछ सीरियस जरूर था. क्योंकि गर्लफ्रेंड इतनी गुस्से में थी कि उसने आव देखा न ताव सीधा हाथ उठाकर एक थप्पड़ अपने ब्वॉयफ्रेंड को रसीद कर दिया.
यह भी पढ़े :इंदौर में सड़क पर चल रही लड़की से मोबाइल लूट, रोड पर घिसटती रही , घटना सीसीटीवी में कैद
गर्लफ्रेंड ने जड़े कई थप्पड़ , शांत खड़ा रहा ब्वॉयफ्रेंड

इस पूरी लड़ाई में सिर्फ लड़की की तरफ से ही चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. ब्वॉयफ्रेंड बिल्कुल शांत खड़ा नजर आया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा मारे गए थप्पड़ का भी कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कुछ रिएक्ट किया. गर्लफ्रेंड लड़ाई के दौरान कहती नजर आ रही है कि “बहुत दिनों से चिल्ला रहा है तू”. कपल की यह लड़ाई देखकर आसपास बैठे लोग भी खौफजदा हो गए. हालांकि किसी ने भी मामले में पड़ने की कोशिश नहीं की. सब खाली खड़े होकर लड़ाई का नजारा देखते हुए नजर आए.
वीडियो देख यूजर्स को आया गुस्सा

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, ‘अगर इस शख्स ने लड़की को थप्पड़ मारा होता, तो मेट्रो में मौजूद हर कोई महिला की मदद के लिए खड़ा जाता. यहां महिला ने थप्पड़ मारा, इसलिए हर कोई यह सोचता है कि जरूर आदमी ने ही कुछ गलत किया होगा. दोनों ही मामलों में बस पुरुष ही गलत होते हैं.’