क्रेटा-सेल्टोस की होगी खराब हालत! दमदार फीचर्स वाली अपकमिंग SUV, लैपटॉप जितना बड़ा होगा डिस्प्ले

क्रेटा-सेल्टोस की होगी खराब हालत! दमदार फीचर्स वाली अपकमिंग SUV, लैपटॉप जितना बड़ा होगा डिस्प्ले
भारतीय बाजार में आए दिन नए वाहन लॉन्च हो रहे हैं तो कुछ वाहनों को अपडेट किया जा रहा है। MG Motor India ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप SUV MG Gloster को एक नए अवतार में लॉन्च किया है। अब कंपनी भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल MG Hector SUV का न्यू जेनरेशन मॉडल लाने जा रही है। लॉन्च से पहले एमजी ने हेक्टर 2022 फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर का टीजर जारी किया है। खास बात यह है कि इस फीचर लोडेड गाड़ी में अब लैपटॉप जितना बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है।
ये है कार का इंटीरियर
तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि नई हेक्टर का केबिन पहले की तुलना में बदल गया है। इसमें नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले होगा, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है। यह MG की अगली पीढ़ी की i-SMART तकनीक, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट करता है। नई हेक्टर के केबिन में डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है। इसमें ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ ओक व्हाइट और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। अपहोल्स्ट्री में लेदर कवरिंग है। ड्राइवर के लिए 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है।
इससे पहले कंपनी ने गाड़ी के फ्रंट लुक की झलक दी थी, जिसमें नए फ्रंट फेस का डिजाइन और नई ग्रिल नजर आ रही है। ग्रिल अब और स्पोर्टी हो गई है। एलईडी हेडलाइट्स दोनों तरफ छोटी और पतली दिखाई देती हैं। MG Motor इस एसयूवी को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है।
ये होगा नई हेक्टर का इंजन
नई फेसलिफ्ट एसयूवी में 168 बीएचपी का 2.0-लीटर डीजल इंजन और 141 बीएचपी का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होने की संभावना है। MG Motor नई पीढ़ी की Hector SUV में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट को भी बरकरार रख सकती है। Hyundai Creta और Kia Seltos के अलावा इस SUV का सीधा मुकाबला Toyota Urban Cruiser Hyrider और Maruti Suzuki Grand Vitara से होगा.