Creta लंका लगाने आ रही नई MG Astor, अपडेटेड फीचर्स और शानदार लुक से करेगी दिलो पर राज़, देखे टीज़र

New MG Astor: Creta लंका लगाने आ रही नई MG Astor, अपडेटेड फीचर्स और शानदार लुक से करेगी दिलो पर राज़, देखे टीज़र. मशहूर चारपहिया वहां निर्माता कंपनी MG Motor भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के दिलो पर राज करने के लिए अपनी सबसे बेहतरीन और लाजवाब ZS एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुयी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस धाकड़ कार को MG Astor नाम से बाजार में उतार सकती है । इस एसयूवी को कंपनी पहले इलेक्ट्रिक वर्ज़न में लांच कर दिया था.लेकिन अब MG मोटर ने अपनी अपडेटेड एसयूवी के Aster के 2023 अवतार का टीज़र अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दिया है.जिसे देखने के बाद से ही ऑटो मार्किट में इस कार को लेकर बवाल शुरू हो गया है।

MG Astor में मिलने वाले संभावित फीचर्स

MG Motor इस कार को कब बाजार में पेश करेगी इसको लेकर कमपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। लेकिन कंपनी के प्रेसिडेंट राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी साल की तीसरी तिमाही में यह कार लॉन्च कर देगी। इस नई कार में कमपनी कई बड़े बदलाव करने वाली है । MG Astor 2023 में मौजूदा 10-इंच टचस्क्रीन की जगह हेक्टर फेसलिफ्ट की तरह नया 14-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है.साथ ही इस आने वाली नई एस्टर में अपडेटेड 7-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर कंसोल और एक ऑपरेटिंग सिस्टम की सुविधा भी देखने को मिल सकती है। एमजी ने 2023 हेक्टर में वॉयस कमांड के साथ 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग पेश की है, यह कार मार्किट में आते ही लाएगी तूफ़ान। आइये जानते है इसके शक्तिशाली इंजन के बारे में।

यह भी पढ़ें: ऑटो बाजार से सबको खदेड़ने आ रही Mahindra की यह धाकड़ कार, अट्रैक्टिव लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ करेगी दिलो पर राज, जाने…

Creta लंका लगाने आ रही नई MG Astor, अपडेटेड फीचर्स और शानदार लुक से करेगी दिलो पर राज़, देखे टीज़र

MG Astor में मिलेंगा शक्तिशाली इंजन

कमपनी अपने इस आने वाली MG Astor के इंजन में कुछ बदलाव कर सकती है। वैसे बाजार में मौजूद Astor का वर्तमान मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आपको देखने को मिलता है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल पॉवरट्रेन 106.5 hp की शक्ति और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है. वहीं ये 5-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ आता है। इसका अधिक शक्तिशाली टर्बो-पेट्रोल विकल्प 136 hp और 220 Nm का टार्क उत्पन्न करता है और ये 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: केवल 21 हजार देकर घर लाएं नई-नवेली Yamaha की यह डैशिंग बाइक, जाने कैसे?

अपडेटेड फीचर्स के साथ MG Astor मार्केट में करेगी धमाकेदार एंट्री

सबके दिलो को धड़काने बहुत जल्द अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगी MG Astor इसमें आपको बहुत से बदलाव देखने मिलने वाले है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी गाड़ियों से होने वाला है। यह कार आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है। तो आप भी इस कार को खरीद कर इसमें आनदपूर्वक सफर का लुफ्त उठा सकते है।

You may have missed