कोरोना संकट से निकले अमिताभ बच्चन, रिलीज हुआ ‘जामताड़ा 2’ का ट्रेलर

कोरोना संकट से निकले अमिताभ बच्चन, रिलीज हुआ ‘जामताड़ा 2’ का ट्रेलर
1 सितंबर को मनोरंजन जगत से कई दिलचस्प खबरें सामने आई हैं। जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन ने 9 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद कोरोना को हरा दिया है. वहीं अब पॉपुलर वेबसीरीज ‘जामतारा’ के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘जामताड़ा 2’ के ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के घर गणपति बप्पा की बहुत धूमधाम से पूजा की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं ब्रेकअप के बाद भी टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने दिशा पटानी की लेटेस्ट तस्वीरों पर कमेंट किया है और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है. यहां आपको पढ़ने को मिलेगी आज की 5 ऐसी खबरें, अमिताभ बच्चन निकले कोरोना नेगेटिव
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर कोरोना को हरा दिया है। बता दें कि अमिताभ ने 23 सितंबर को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 9 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जामताड़ा 2 का ट्रेलर रिलीज
नेटफ्लिक्स की धमाकेदार वेबसीरीज ‘जामताड़ा’ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. हाल ही में ‘जामताड़ा 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. झारखंड के एक छोटे से कस्बे जामताड़ा पर आधारित इस क्राइम सीरीज में एक बार फिर दर्शकों को शातिर अपराधियों के गिरोह की जालसाजी देखने को मिलेगी.
दिशा पटानी की तस्वीर पर टाइगर की मां का रिएक्शन
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया है। इसके बावजूद टाइगर का परिवार दिशा से बिल्कुल भी दूर नहीं है। हाल ही में दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिस पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट कर एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ की.