HTML tutorial

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर, राजपाल यादव जाने-माने कॉमेडियन है। लेकिन उन्हें पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल (2000) से मिली थी। हालांकि राजपाल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन राजपाल उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘जुड़वा 2’ थी। इसके बाद भी उनकी कुछ फिल्में आईं लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाईं।

यह भी पढ़े: सऊदी अरब ने 2000 साल पुरानी नेबेतियन महिला का चेहरा किया तैयार, बताया पूर्वज कैसे दिखते थे

वहीं राजपाल यादव की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी लव स्टोरी दिल को छूने वाली है। राजपाल यादव ने राधा नाम की लड़की से शादी की थी और यह उनकी दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी का नाम करुणा था। करुणा ने अपनी बेटी ज्योति को जन्म देने के तुरंत बाद ही दम तोड़ दिया था। जिसके बाद राजपाल यादव ने दूसरी शादी कर ली थी।

राजपाल यादव की शादी रही चर्चे में

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर

राजपाल यादव की दूसरी शादी बहुत चर्चे में रही थी। लेकिन राजपाल यादव पहली पत्नी की मौत के बाद राजपाल दूसरी शादी करने के खिलाफ थे लेकिन लाइफपार्टनर के तौर पर राजपाल यादव को राधा मिल गईं और जब ये दोस्ती प्यार में बदल गई तो दोनों ने सात लेने का निर्णय लिया और शादी कर ली। राजपाल यादव ने 10 मई 2003 को राधा संग शादी कर ली थी यह शादी बहुत चर्चे में रही थी।

राजपाल यादव की लव स्टोरी

राजपाल यादव मीडिया के सामने खुद अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की, ‘मेरी पत्नी राधा मुझसे उम्र में 9 साल छोटी हैं। हमारी लव मैरिज हुई थी।’ राजपाल और राधा की पहली मुलाकात कनाडा में हुई थी, जब वो फिल्म ‘द हीरो’ की शूटिंग के लिए वहां गए थे तभी वहां राधा से मिले थे।

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर

कनाडा में हुई थी मुलाकात

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर

एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी। पहली बार की मुलाकात में दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। उसके बाद इसी तरह दो-तीन बार मिले और एक दूसरे को पसंद आने लगे। उसके बाद दोनों 10 दिनों तक साथ रहे। कनाडा से वापस लौटने के बाद भी दोनों की बातचीत जारी थी। कुछ समय बाद ही राधा ने कनाडा छोड़कर भारत आने का फैसला किया।

यह भी पढ़े: Valentine’s Day के अवसर पर iPhone दे रहा तगड़ा डिस्काउंट, हर कोई खरीदने को हुआ बेताब

राधा ने छोड़ा कनाडा

कॉमेडी के शहंशाह राजपाल यादव को हुआ उम्र में 9 साल छोटी लड़की से प्यार, बेहद सुहाना रहा प्यार से शादी तक का सफर

राजपाल यादव से पहली मुलाकात पर राधा ने बताया था, ‘मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे। उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह कराया था, जैसा कनाडा के होटल में था, जहां हम पहली बार मिले थे।’ इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। अब दोनों की दो बेटियां हैं। राजपाल यादव की बेटी ज्योति की शादी हो चुकी हैं। ज्योति उनकी पहली पत्नी करुणा की संतान हैं। राजपाल यादव की पत्नी राधा दिखने में बेहद सुन्दर है।

You may have missed