Wednesday, March 29, 2023
Homeहेल्थChocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही...

Chocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही रह जाये, आसान रेसिपी करे ट्राय

Chocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही रह जाये, आसान रेसिपी करे ट्राय, चॉकलेट मग केक रेसिपी आपको यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है किसी भी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने घर पर ही चॉकलेट मग केक की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. और यह चॉकलेट मग केक की मिठास आपके सभी रिश्तों को मजबूती करने का काम करेगी. यह आप रोज भी इसको बना सकते है।यह बाद में चॉकलेट से बने स्वादिस्ट साथ सभी रिश्ते की एक बेहतरीन शुरुआत की जा सकती है. यह आप आसानी से घर पर ही चॉकलेट मग केक तैयार कर सकते हैं. आपको यह बहुत ही टेस्टी लगेगा।

Chocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही रह जाये, आसान रेसिपी करे ट्राय

Chocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही रह जाये, आसान रेसिपी करे ट्राय

यह भी पढ़े :-Egg consumption Health: एक दिन में कितने अंडे खाएं कि आप बन जाए स्ट्रांग, अब नहीं होगी बीपी-डायबिटीज की टेंशन

आज हम आपको बताते है की यह चॉकलेट मग केक की रेसिपी एक बेहद बढ़िया विकल्प रहेगा. और यह आपने अगर अब तक इस रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे आसानी से बना सकते हैं. इसको बनाना बहुत ही आसान है।

चॉकलेट मग केक बनाने के लिए जरूरी सामग्री

मैदा – 3 टेबलस्पून
कोको पाउडर – 2 टेबलस्पून
चोको चिप्स – 1 टेबलस्पून
मक्खन – 2 टेबलस्पून
बेकिंग पाउडर – 1/2 टी स्पून
दूध – 3 टेबलस्पून
चीनी पिसी – 3 टेबलस्पून
नमक – चुटकी भर

चॉकलेट मग केक बनाने की आसान विधि

हम आपको बताते है की यह चॉकलेट मग केक बनाने की आसान विधि। तो हम चॉकलेट मग केक बनाने के लिए सबसे पहले एक मग लें और उसमें मैदा डाल दें. और इसके बाद मैदे में पिसी हुई चीनी डालकर दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिला लें. अब इसके बाद मग में बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर, चुटकीभर नमक और दूध डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. यह आखिर में मग में मक्खन को डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह से घोलकर मिला दें. आप यह चाहें तो मक्खन की जगह पर तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसको बनाना बहुत ही आसान है।

Chocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही रह जाये, आसान रेसिपी करे ट्राय

Chocolate Recipe: चॉकलेट मग केक ऐसे बने टेस्टी की सब मांगते ही रह जाये, आसान रेसिपी करे ट्राय

यह भी पढ़े :-Jackfruit Recipes: कटहल की टेस्टी रेसिपीज़ ऐसे बनाये की खाने वाले उंगलिया चाटने को मजबूर हो जाएंगे

चॉकलेट मग केक बनाने के लिए आपको मग में मक्खन को अच्छी तरह से घोलने के बाद इसमें ऊपर से चोको चिप्स डाल दें. अब इस दौरान माइक्रोवेव को प्रीहीट करने के लिए छोड़ दें. इसमें अब मग को माइक्रोवेव में रख दें और उसे 2 से 3 मिनट के लिए सैट कर दें. यह आपको तय समय के बाद माइक्रोवेव में से चॉकलेट मग केक को निकाल लें. और इसके बाद कोको पाउडर और पिसी चीनी को मिक्स कर लें और फिर उसे चॉकलेट मग केक के ऊपर डालें. यह आखिर में चाहें तों चॉकलेट सॉस डालकर सर्व करें. चॉकलेट मग केक बनाना बहुत ही आसान होता है आप भी ट्राय करे यह रेसिपी। यह खाने में बेहद टेस्टी लगती है।