सीलिंग फैन बंद-चालू करने की झनझट अब होगी ख़त्म , बैठे बैठे करे कंट्रोल , पुराने फैन को भी बना सकते है हाईटेक

सीलिंग फैन बंद-चालू करने की झनझट अब होगी ख़त्म , बैठे बैठे करे कंट्रोल , पुराने फैन को भी बना सकते है हाईटेक, आपका घर अगर बड़ा है और कमरे अगर बड़े हैं तो बार-बार उठकर सीलिंग फैन को बंद करना या चलाना या फिर उसकी स्पीड कंट्रोल करना कई बार काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आपने अक्सर देखा होगा की फैन को बार बार बंद चालू करना या फिर इसकी स्पीड को कम ज्यादा करना बड़ा ही झंझट वाला काम होता है। अक्सर घरो में इसको लेकर विवाद होते है , अगर सोते वक्त फैन फैन बंद करना हो या इसकी स्पीड काम करना होतो आपको उठकर जाना पड़ता है जिससे आपकी नींद भी ख़राब हो जाती है। पर अब सीलिंग फैन में भी ac जैसे सुविधा मिलेगी आप इसे आसानी से बैठे बैठे या लेटकर भी कंट्रोल कर सकते है।
अब सीलिंग फैन में Remote Controlled की सुविधा मिलेगी Bajaj Electricals ने पिछले महीने अपने एक नए प्रीमियम कंज्यूमर अप्लायंस ब्रांड NEX को पेश किया था. इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी, एक्सपीरिएं और डिजाइन का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. अब कंपनी ने अपने इस ब्रांड के तहत दो नए सीलिंग फैन को लॉन्च किया है. इन फैन्स में यूजर्स को प्रीमियम डिजाइन के साथ पावर सेविंग फीचर्स भी मिलेंगे. अगर आपके पास पुराने सिलंग फैन लगे है और आप उन्हें भी Remote Controlled बनाना चाहते है तो एक डिवाइस की सहायता से आसानी से कर सकते है। इस छोटे से डिवाइस की मदद से नॉर्मल सीलिंग फैन को आप रिमोट कंट्रोल वाला फैन बन सकते हैं.
Nex Dryft सीलिंग फैन

NEX ब्रांड के तहत पेश की गई नई रेंज के सीलिंग फैन्स को Aeirology नाम की टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इससे यूजर्स को इंपैक्टफुल एयर एक्सपीरिएंस मिलेगा. ये लो नॉइज वाले एनर्जी एफिशिएंट BLDC सीलिंग फैन्स हैं. नए NEX फैन्स में हायर टॉर्क के लिए PeakTorq मोटर और लो-नॉइज, हायर एफिशिएंसी और लो ड्रैग के लिए कस्टम तरीके से डिजाइन के लिए Airfluence ब्लेड्स दिए गए हैं.

ये एक 41W, 5 स्टार, पीकटॉर्क BLDC सीलिंग फैन है जो लो-नॉइज के लिए Airfluence ABS ब्लेड्स से इक्विप्ड है. इसे रिमोट से कंट्रोल भी किया जा सकेगा और ये एनर्जी एफिशिएंट मॉडल है. साथ ही इसमें 100 प्रतिशत कॉपर केसाथ डबल बॉल बियरिंग हैं. इसे ग्राहक अमेजन या फ्लिपकार्ट से 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे वाइट, ब्राउन और वॉलनट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
Nex Glyde सीलिंग फैन

ये एक 33W, 5 Star पीकटॉर्क BLDC सीलिंग फैन है, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकेगा. साथ ही एनर्जी एफिशिएंट भी है. इसमें भी 100 प्रतिशत कॉपर के साथ डबल बॉल बियरिंग हैं. इसे वाइट, मिस्ट ब्राउन और ग्रेनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक फ्लिपकार्ट से इसे 4,699 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े :मॉनसून ऑफर लेकर आया Vivo स्मार्टफोन , Vivo T2 5G पर ऑफर्स की बरसात , इतना हो गया सस्ता
पुराने सीलिंग फैन को ऐसे बांये हाईटेक

अपने पुराने सीलिंग फैन को रिमोट कंट्रोल वाला फैन बनाने के लिए आपको मार्केट में मिलने वाला रिमोट कंट्रोलर सेट खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत ₹500 से लेकर ₹600 के बीच होती है. इसमें आपको दो यूनिट दिए जाते हैं जिसमें पहली यूनिट होता है रिमोट कंट्रोल वहीं दूसरा यूनिट होता है रिसीवर जिसे आपके फैन की वायरिंग में फिट करना पड़ता है. एक बार वायरिंग में फिट हो जाने पर रिसीवर से फन कनेक्ट हो जाता है और फिर आप जब रिमोट कंट्रोल से स्पीड एडजस्ट करना चाहे तब अपनी मनचाही स्पीड पर इसे चला सकते हैं और इसे ऑन और ऑफ भी कर सकते हैं.