HTML tutorial

Carrot Raita Recipe: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए है फायदेमंद, गाजर का इतना टेस्टी रायता की सब तारीफ करते नहीं थकेंगे

Carrot Raita Recipe

Carrot Raita Recipe: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए है फायदेमंद, गाजर का इतना टेस्टी रायता की सब तारीफ करते नहीं थकेंगे, गाजर का रायता रेसिपी आपको यह गाजर का रायता बहुत ही पसंद होता हैइसी के साथ पोषक तत्वों से भरपूर गाजर से बनने वाला रायता खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. तो बदलते मौसम के दौरान इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी गाजर का रायता मदद करेगा. और यह आपको फाइबर रिच गाजर का रायता डाइजेशन बेहतर करने में भी मदद करता है. और इसका सेवन आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार होता है.

Carrot Raita Recipe: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए है फायदेमंद, गाजर का इतना टेस्टी रायता की सब तारीफ करते नहीं थकेंगे

यह आपने गाजर का हलवा तो कई बार खाया होगा लेकिन अगर गाजर का रायता ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से आप बेहद आसानी से इस रेसिपी को तैयार कर सकते हैं. हम आपको यह गाजर का हलवा बनाना बताते है।

Carrot Raita Recipe: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए है फायदेमंद, गाजर का इतना टेस्टी रायता की सब तारीफ करते नहीं थकेंगे

यह भी पढ़े :-Steamed Rice Snacks: नाश्ते में खाना है कुछ चटपटा तो बनाये स्टीम्ड राइस स्नैक्स, इस नाश्ते से पेट तो भरेगा मन नहीं, ट्राय करे सिंपल रेसिपी

आपको बता दे की यह गाजर का रायता बनाना काफी आसान है और ये मिनटों में ही तैयार हो जाता है. और यह गाजर रायता बनाने के लिए दही के साथ मूंगफली का भी प्रयोग किया जाता है. तो आइए जानते हैं टेस्टी एंड हेल्दी गाजर का रायता बनाने की रेसिपी. और इस गाजर का रायता लंच या डिनर का स्वाद बढ़ाने वाला होता है. यह गाजर का रायता बनाने की विधि देख लेते है।

गाजर का रायता बनाने के लिए जरूरी सामग्री

गाजर कद्दूकस – 1 कप
दही – 1 कप
जीरा – 1 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
लहसुन बारीक कटा – 2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
पुदीना पत्ते – 1 टेबलस्पून
हरी धनिया पत्ती – 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 1
काला नमक – 1/2 टी स्पून
तेल – 1/2 टी स्पून

Carrot Raita Recipe: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए है फायदेमंद, गाजर का इतना टेस्टी रायता की सब तारीफ करते नहीं थकेंगे

गाजर का रायता बनाने की आसान विधि

हम आपको गाजर का हलवा बनाना बताते है। यह गाजर का रायता बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर साफ कर लें, और यह इसके बाद उन्हें कद्दूकस कर लें. इसमें अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें और उसमें दही डाल दें. और इसके बाद दही में जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और थोड़ा सा काला नमक डालकर मिक्स कर दें. यह अब दही में एक चौथाई कप पानी डालें और मथनी की मदद से अच्छे से दही को ब्लेंड कर लें. और इसके बाद दही में हरी धनिया पत्ती, बारीक कटी हरी मिर्च और कद्दूकस गाजर डालकर मिलाएं. इसके बाद में इस रायते को बनाना शुरू करते है।

यह भी पढ़े :-Jackfruit Recipes: कटहल की टेस्टी रेसिपीज़ ऐसे बनाये की खाने वाले उंगलिया चाटने को मजबूर हो जाएंगे

इसको बनाने के लिए अब रायते में तड़का लगाने की प्रक्रिया शुरू करें. और इसके लिए एक छोटी सी कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. फिर यह तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा, लहसुन और हींग डालकर कुछ देर तक भूनें. और इसको जब लहसुन का रंग हल्का भूरा हो जाए तो उसे गाजर के रायते में डालकर मिलाएं. अब इसके बाद रायते को कुछ देर के लिए ठंडा होने फ्रिज में रख दें. अब स्वाद से भरपूर गाजर का रास्ता सर्व करने के लिए तैयार है. और इसे रोटी या पराठे के साथ परोस सकते हैं. यह गाजर का रायता बहुत ही स्वादिस्ट लगता है। आप भी इसको जरूर ट्राय करे।

You may have missed