Wednesday, March 29, 2023
Homeकिसान समाचारपीएम किसान सम्मान निधि का कहीं अपमान न हो, इसलिए अपात्र किसानों...

पीएम किसान सम्मान निधि का कहीं अपमान न हो, इसलिए अपात्र किसानों को किश्त लौटाएं कुशीनगर में 310 ने लौटाए 2436000 रुपये

PM Kisan Latest Update:

जेल नहीं जाना चाहते हैं तो गलत तरीके से लिए गए पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे वापस कर दें। इसके लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर एक सुविधा दी है।

अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया :

इस सुविधा के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जैसे छोटे जिले में 2800 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है और केवल 310 किसानों ने पैसा वापस किया है. इनके पास से 24 लाख 36 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। यह जानकारी कृषि उप निदेशक कुशीनगर आशीष कुमार ने हिंदुस्तान को दी है।

पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले करदाताओं को पैसा वापस करने को कहा गया :

यह तो बस एक जिले की बात है। अगर राज्य स्तर की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक विवेक सिंह ने हिंदुस्तान से बातचीत में बताया, ‘ऐसा आदेश जारी किया गया है. पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले करदाताओं को पैसा वापस करने को कहा गया है। वहीं, अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिसोदिया का कहना है, ‘यह सूची 2019 के आयकर विवरण में किसानों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। भारत सरकार द्वारा जारी सूची में शामिल सभी लोगों को यह करना होगा। लोगों को पैसा लौटाओ।