Saturday, June 10, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़बुमराह की पत्नी इतनी खूबसूरत की चाँद भी शर्मा जाए, सादगी के...

बुमराह की पत्नी इतनी खूबसूरत की चाँद भी शर्मा जाए, सादगी के आगे ऐश्वर्या भी फ़ैल है, देखें तस्वीरें

बुमराह की पत्नी इतनी खूबसूरत की चाँद भी शर्मा जाए, सादगी के आगे ऐश्वर्या भी फ़ैल है, देखें तस्वीरें। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन दिखने में माधुरी दीक्षित से 10 कदम आगे देखते ही आ जायेगा। क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। पेशे से मॉडल और टीवी प्रेजेंटर संजना इस तस्वीर में काफी प्यारी लग रही हैं। इसकी मासूमियत लोगो को कर रही है दीवाना।

यह भी पढ़े: रॉकी भाई की पत्नी ने खूबसूरती की सारी हदें की पार, सादगी भरी निगाहों से ढाती है कहर, देखे तस्वीरें

जसप्रीत बुमराह की पत्नी बेहद खूबसूरत है

बुमराह और संजना की लव स्टोरी भी बहुत रोमांचक है। 2019 वनडे विश्व कप के दौरान दोनों की बातचीत हुई। इसके बाद दोस्ती और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने पिछले साल मार्च में शादी की थी। अब वो दोनों अपनी जो=जिंदगी में खुश है।

बुमराह की पत्नी इतनी खूबसूरत की चाँद भी शर्मा जाए, सादगी के आगे ऐश्वर्या भी फ़ैल है, देखें तस्वीरें

संजना की हॉटनेस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

संजना और बुमराह दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते है। कोरोना महामारी के चलते दोनों ने बेहद ही छोटे से कार्यक्रम और परिवार वालों के बीच ही शादी की थी। संजना गणेशन टीवी प्रजेंटर हैं। इसके साथ ही संजना ने साल 2012 ‘फेमिना स्टाइल दिवा’ फैशन शो में भी हिस्सा लिया था। संजना बेहद प्यारी लगती है।

बुमराह की पत्नी इतनी खूबसूरत की चाँद भी शर्मा जाए, सादगी के आगे ऐश्वर्या भी फ़ैल है, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़े: Thar के रास्तें में टांग अड़ाने आई Toyota की स्मार्टी लुक वाली धाकड़ गाड़ी, इंजन है बेहद ताकतवर, देखें कीमत

संजना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है

संजना मॉडलिंग करती थी। संजना का मॉडलिंग करियर 2014 में बहुत ही अच्छा चल रहा था। वह फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट भी थीं। संजना अक्सर वैकेशन एन्जॉय करने समुद्र के किनारे पहुंच जाती हैं। और ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब दोनों बहुत बहुत खुश है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group