Bullet को पछाड़ आगे निकली Retro लुक में TVS Ronin धांसू बाइक, अनोखे फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में लगाई आग। TVS company कि ज्यादातर बाइक बजट में होती है। हमारे देश की सड़कों पर बहुत सारी इस कंपनी की बाइक्स मिल जाती है। TVS रोनिन की पहचान इसकी हेडलाइट की वजह से मार्केट में एक अलग तरह की बन गई है। TVS Ronin बाइक में एग्जॉस्ट साउंड भी काफी शानदार लगा है, जो आपको स्पोर्टी लुक में देखने को मिल जाता है। यह बाइक स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है। TVS Ronin 225cc सेगमेंट जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है।
TVS Ronin धाकड़ बाइक का रेट्रो लुक
लुक की बात की जाये तो TVS Ronin धांसू बाइक को 3 वेरिएंट्स में लांच किया गया है। बेस वेरिएंट में आपको सिंगल टोन कलर और सिंगल चैनल एबीएस मिलता है। जबकि टॉप वेरिएंट में ट्रिपल टोन कलर और डुअल चैनल एबीएस मिलता है। बाइक कुल 6 कलर ऑप्शन में आती है। TVS Ronin का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है। इसमें आगे की तरफ गोल LED हेडलैंप दिए गए हैं, जिसमें T शेप वाला डीआरएल हेडलाइट का थ्रो हाई बीम जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।

TVS Ronin धाकड़ बाइक का शानदार डिज़ाइन
नई TVS Ronin धाकड़ बाइक में टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है। जो इसे रेट्रो लुक देता है। इसका साइड पैनल फ्लैट हैं और पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रैरेल के साथ सिंगल पीस सीट है। इसके अलावा ब्लैक-आउट इंजन, सिल्वर-कलर्ड टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट, कर्व्ड फेंडर और एक्सपोज़्ड रियर सबफ़्रेम देखने को मिल जाता है। TVS Ronin के पीछे एलईडी टेललैंप और LED इंडिकेटर देखने को मिलेंगे। TVS Ronin में फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। इसमें 9 स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ काफी चौड़े टायर देखने को मिल सकते है।
TVS Ronin धाकड़ बाइक के फाडू फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो TVS Ronin dhakad बाइक में सर्कुलर शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस मोड से लेकर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर्स, साइड स्टैंड वॉर्निंग, फ्यूल लेवल, स्मार्ट Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फाडू फीचर्स देखने को मिलेंगे।

TVS Ronin धाकड़ बाइक का दमदार इंजन
इंजन की बात की जाये तो TVS Ronin बाइक में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो 7,750 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 3750rpm पर 19.93 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट के साथ देखने को मिलेंगे। TVS Ronin बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।