बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ये ट्रेंडी क्लच डिजाइन सटाइल करे , देखेगी परफेक्ट आउटफिट

बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ये ट्रेंडी क्लच डिजाइन सटाइल करे , देखेगी परफेक्ट आउटफिट, आप चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहने या ट्रेडशनल आपको पर्स हैण्ड बैग तो कैरी करना ही पड़ता है। लेकिन किसी भी ड्रेस के साथ हर तरह का बैग मैच नहीं करता। जब भी हम कोई आउटफिट को स्टाइल करते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता की कौन सी एक्सेसरीज है जो आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी। ऐसा खासकर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत कम एक्सेसरीज होती हैं जो इसके साथ अच्छे से पेयर होती है ,उनमें से एक है बैग। इसके लिए महिलाएं स्टाइलिश कपड़ों से लेकर कई एक्सेसरीज खरीदती हैं। अगर बात करें एक्सेसरीज की, तो इनमें क्लच शामिल होता है, Clutch Bags में आप कोई भी सामान आसानी से रख सकती हैं। क्लच आजकल अलग-अलग डिजाइन में आ रहे हैं, जिनकी मदद से आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस के साथ हर एक तरह का बैग अच्छा नहीं लगता। इसलिए अगर आपको भी इस ड्रेस के साथ बैग को स्टाइल करने का मन है तो हम आपको कुछ अलग और ट्रेंडी क्लच डिजाइन के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।वेस्टर्न और ट्रेडिशन ड्रेस पर आप Ladies Clutch Bags कैरी कर सकती हैं। क्लच बैग्स दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और इन्हें आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। चाहे कोई फंक्शन हो या वेडिंग सीजन, महलाओं को स्टाइलिश दिखना काफी पसंद होता है। अगरआप बॉडीकॉन ड्रेस के साथ Ladies Clutch Bags कैरी कर सकती हैं। यहां आप क्लच के लेटेस्ट डिजाइन और पैटर्न देख सकती हैं।

यह भी पढ़े :लहंगे को इन सिल्वर डिजाइन वाले कमरबंद के साथ करे स्टाइल , देखे लेटेस्ट डिजाइन्स

एनवलप क्लच

आपको क्लच के कई सारे डिजाइन स्टाइल करने के लिए दिखाई दे जाएंगे। लेकिन अगर आपको कुछ यूनिक लुक क्रिएट करने का मन है तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है एनवलप क्लच। इस तरह के क्लच बॉडीकॉन ड्रेस के साथ काफी अच्छे लगते हैं। सिंपल होते हैं लेकिन लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। इस बार आपको ये क्लच डिजाइन ट्राई करना चाहिए। इसमें काफी अच्छे-अच्छे डिजाइन ऑनलाइन देखने को मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने ड्रेस के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। इसमें अगर आप सीक्वेंस वर्क वाला क्लच लेंगी तो उसे नाइट पार्टी में स्टाइल कर पाएगी।

बो स्टाइल क्लच

अगर आपको खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना है तो इसके लिए आप बो स्टाइल क्लच डिजाइन (स्टाइलिश क्लच डिजाइन) को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में काफी यूनिक लगता है। लेकिन अगर आप इसे ड्रेस के साथ स्टाइल करेंगी तो सबसे अलग नजर आएगी। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से कलर और डिजाइन को सर्च कर सकती हैं। ऑनलाइन आपको इस क्लच के काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप पार्टी के लिए स्टाइल कर पाएगी।

यह भी पढ़े :फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में शाहरुख खान हुए घायल ,नाक और चेहरे पर आई चोट, अमेरिका से लाए गए मुंबई

प्रिंटेड क्लच डिजाइन

अगर आपको सिंपल चीजें पसंद है तो ऐसे में आप अपनी ड्रेस के साथ प्रिंटेड क्लच को भी स्टाइल (स्टाइलिंग टिप्स) कर सकती हैं। दिखने में सिंपल लगेगा। लेकिन काफी अच्छा लुक क्रिएट करेगा। इसमें आप डिजाइन, प्रिंट और कलर को ड्रेस के हिसाब से मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के क्लच सबसे अच्छे डे पार्टी में लगते हैं। इसमें फ्लोरल प्रिंट के क्लच भी आपको मिल जाते हैं।

आपको भी अगर बैग या क्लच के कलेक्शन रखने का शौक है तो इसके लिए आप इन डिजाइन को भी इस लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। ये दिखने में ही खूबसूरत नहीं होते बल्कि आपके लुक को भी स्टाइलिश बनाने का काम करते हैं।

You may have missed