Saturday, June 10, 2023
Homeदेश-विदेशभोपाल में दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाईल में गोल्ड लूटने बैंक पहुंचे बदमाश ,सतर्क...

भोपाल में दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाईल में गोल्ड लूटने बैंक पहुंचे बदमाश ,सतर्क मैनेजर के सायरन बजाने से भागे

भोपाल में दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाईल में गोल्ड लूटने बैंक पहुंचे बदमाश , सतर्क मैनेजर के सायरन बजाने से भागे, राजधानी भोपाल में 5 अप्रैल को एक बैंक में दिनदहाड़े लुटेरों ने धावा बोल दिया। गोल्ड लूटने के इरादे से आये बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों पर पिस्टल तानी लेकिन मैनेजर की सतर्कता और सूझबूझ के कारण बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें खाली हाथ ही वापस भागना पड़ा। यह गोल्ड लोन बैंक पिपलानी के क्षेत्र में स्थित है। यह इलाका भीड़भाड़ वाला है। बैंक इंद्रपुरी बाजार में है। बैंक जिस बिल्डिंग में संचालित है, उसके ग्राउंड फ्लोर में बाइक शो-रूम है। शो-रूम के सीसीटीवी में भी बदमाश रिकॉर्ड हुए हैं। सभी मास्क और टोपी लगाए दिख रहे हैं। दो बदमाश बैग लिए हैं। पुलिस का मानना है कि बदमाशों के पास पिस्टल थी।

भोपाल में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक बैंक को लूटने की कोशिश की। चार हथियारबंद लुटेरे बुधवार सुबह बैंक में घुस आए। गार्ड से झूमाझटकी कर पिस्टल तान दी। मैनेजर को केबिन में पिस्टल दिखाकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया। हालांकि मैनेजर ने सतर्कता दिखाते हुए केबिन में लगा सायरन का स्विच दबा दिया। सायरन बजते ही चारों लुटेरे घबराकर भाग गए। बैंक में करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का सोना रखा था। मामला पिपलानी इलाके में फेड बैंक फास्ट गोल्ड लोन ब्रांच का है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बदमाश लूट करने पहुंचे थे शाखा में 5 करोड़ रुपए का सोना रखा हुआ था।

यह भी पढ़े :धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर दिए विवादित बयान के बाद मांगी माफ़ी, जबलपुर में कथा का वाचन पर दिया था विवादित बयान

गोल्ड लोन के बारे में पूछताछ की

पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि विक्रांत राजवैद्य फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (फास्ट गोल्ड लोन) इंद्रुपरी शाखा में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे हम रोजाना की तरह काम कर रहे थे। वह पब्लिक रिलेशनशिप कर्मचारियों के साथ बैंक में बैठे थे। गार्ड अनिल चैनल गेट के पास खड़ा था। इसी बीच, टोपी लगाए हुए एक युवक पहुंचा। उसने गार्ड से कहा कि उसे गोल्ड लोन के बारे में जानकारी लेनी है।

गार्ड ने उसे अंदर जाने दिया। थोड़ी देर बाद तीन अन्य युवक गार्ड के पास आए। उन्होंने गार्ड को धक्का देते हुए पिस्टल तान दी। इसके बाद तीनों अंदर घुस आए। इनमें एक लुटेरा काउंटर से कूदकर मैनेजर के केबिन में आ गया। मैनेजर खड़े हुए, तभी एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान मैनेजर ने समझदारी दिखाते हुए पास में लगा सायरन का स्विच दबा दिया। सायरन बजते ही चारों लुटेरे घबरा कर भाग निकले।

फिल्मी स्टाइल में लूट की कोशिश

घटना भोपाल के पिपलानी इलाके के फेड बैंक फास्ट गोल्ड लोन ब्रांच की है जहां बुधवार को चार हथियारबंद बदमाश अचानक लूट करने के इरादे से घुस गए। पहले बदमाशों ने गार्ड से झूमाझटकी की और फिर गार्ड पर पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाश बैंक मैनेजर के केबिन में पहुंचे और मैनेजर पर पिस्टल तान दी। अचानक हथियारबंद बदमाशों को देख शाखा में मौजूद स्टाफ घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए छिपता रहा। इसी बीच मैनेजर ने सतर्कता दिखाई।

मैनेजर की सतर्कता ने नुकसान से बचाया

बदमाश बैंक मैनेजर अजय नायर के केबिन में पहुंचे और उन पर पिस्टल तानकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसी दौरान मैनेजर अजय को मौका मिला और उन्होंने टेबिल के नीचे लगे सायरन के बटन को दबा दिया। सायरन बजते ही बदमाश घबरा गए और वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक से आए थे और रायसेन की तरफ भागे हैं। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त बदमाश लूट के इरादे से पहुंचे थे उस वक्त बैंक में 5 करोड़ रुपए का सोना रखा हुआ था।

यह भी पढ़े :MP में है दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत 2.5 लाख रु. किलो, इनकी सुरक्षा में 4 गार्ड और 6 कुत्ते तैनात

बाइक से रायसेन रोड की तरफ भागे

पुलिस को बैंक के अलावा अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज मिले हैं। इनमें संदिग्ध लोग बाइक से जाते दिख रहे हैं। वह बिलखिरिया की तरफ भागे हैं। बिलखिरिया तक उनकी लोकेशन भी ट्रैस हुई है। पुलिस का मानना है कि लुटेरे बाइक में फर्जी नंबर डालकर आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में सीहोर, रायसेन में छापेमारी कर रही है। पिपलानी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group