भारतीय सेना के काफिले की शान बनेगी Mahindra Scorpio Classic,  मिला 1850 यूनिवर्स की डिलीवरी का आर्डर, जाने खासियत

Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना के काफिले की शान बनेगी Mahindra Scorpio Classic, मिला 1850 यूनिवर्स की डिलीवरी का आर्डर, जाने खासियत. दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की Mahindra & Mahindra कमपनी कार बाजार में सबसे धाकड़ और मजबूत कार बनाने के लिए मशहूर है। भारतीय सेना में भी महिंद्रा की कुछ धाकड़ गाड़ियों का बोलबाला है। लेकिन अब महिंद्रा की एक और धाकड़ कार भारतीय सेना की शान बनने जा रही है। जी है अपने सही पढ़ा। Mahindra & Mahindra द्वारा ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्हें इंडियन आर्मी में 1850 यूनिवर्स की डिलीवरी का आर्डर मिल चुकाहै। यह ऑर्डर थार को लेकर नहीं बल्कि Scorpio Classic के लिए दिया गया है. कंपनी ने इस Scorpio Classic को खासकर सेना के लिए तैयार किया है। जिसकी एक झलक आपको भी दीवाना बना देगी।

सेना के लिए खासकर कैमो ग्रीन कलर में आएगी Scorpio Classic

आपको जानकारी के लिए बता दे की Mahindra & Mahindra द्वारा तैयार की गई Scorpio Classic का रंग सेना के लिए खासकर कैमो ग्रीन कलर का है. खास बात यह है कि यह स्कॉर्पियो पुरानी ग्रील और अलॉय व्हील के साथ-साथ अपने पुराने वर्जन में ही दिखेगी. हालांकि आप इस तस्वीर में देख सकते है की यह स्कॉर्पियो देखने में कमाल की लग रही है।

यह भी पढ़े: Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, इस महीने खरीदी पर होगी 1 लाख रुपये तक की बचत, जाने प्लान

भारतीय सेना के काफिले की शान बनेगी Mahindra Scorpio Classic, मिला 1850 यूनिवर्स की डिलीवरी का आर्डर, जाने खासियत

Scorpio Classic का डिज़ाइन

Mahindra & Mahindra ने अपनी इस Scorpio Classic का डिज़ाइन एक खास तरीके से भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है. मार्केट में पहले से मौजूद महिंद्रा Scorpio Classic को कंपनी ने 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन से लैस किया है. जो 132Ps की मैक्सिमम पावर और 300 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वही फीचर्स के लिहाज से देखा जाये तो यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. जो इसके रियर व्हील को पावर देने का काम करता है. यह धाकड़ कार वाकई लुबाह्वने लुक में नजर आ रही है।

यह भी पढ़े: 28 के माइलेज के साथ CNG वेरिएंट में लॉन्च हुई Maruti की सबसे बेहतरीन SUV, जानें फीचर्स और कीमत

स्कॉर्पियो में मिलेगा 4×4 ड्राइवर ट्रेन

बता दे की कम्पनी ने अभी तक भारतीय सेना के लिए खासकर तैयार की गईScorpio Classic के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. जबकि कयास लगाया जा रहा है कि यह स्कॉर्पियो 4×4 ड्राइवर ट्रेन के साथ 140पीएस की पावर और 320mm का तारक जनरेट कर सकता है. जैसे ही कुछ जानकारी मिलती है आपको बता दिया जायेगा।

You may have missed