Monday, June 5, 2023
Homeट्रेंडिंगभारत के गाँव से गायब हुई चारपाई की अमेरिका में जमकर डिमांड...

भारत के गाँव से गायब हुई चारपाई की अमेरिका में जमकर डिमांड , एक खटिया की कीमत है लाखो में

भारत के गाँव से गायब हुई चारपाई की अमेरिका में जमकर डिमांड , एक खटिया की कीमत है लाखो में, आधुनकि समय में हम धीरे-धीरे भारत की संस्कृति से दूर होकर विदेशो के कल्चर और रहन सहन को अपनाने में लगे हुए है। पुराने समय के पारम्परिक चीजों की वैल्यू कम ही हो गई है। पुराने समय में गाँव के हर घर के आँगन में जो चारपाई या खटिया देखने को मिलती थी। आज कल शायद है किसी घर में दिखाई दे। शायद किसी ढाबे या किसी किसी रेस्टोरेंट में, जिसकी थीम के साथ चारपाई मैच करती दिख जाये। लेकिन देसी घरो से ये चारपाई जैसे गायब ही हो चुकी है। मगर आपको जानकार हैरानी होगी ये चारपाई यहाँ से गायब होकर सीधे अमेरिका जा पहुंची है। अमेरिका में इस एक चारपाई की कीमत जानकार आपको यकीन नहीं होगा। अब अगर आप वो चारपाई खरीदें, तो कितनी कीमत अदा करेंगे. शायद हजार-दो हजार. यूं तो जो चारपाई अब देसी घरों से नदारद हो चुकी है, जो अब अमेरिका में भारी भरकम कीमत में बिक रही है. इतनी कीमत जो आप शायद सोच भी नहीं सकते.

अमेरिका की एक ई कामर्स वेबसाइट इस देसी खाट को लाखो में बेच रही है। जिसकी अमेरिक में गजब की डिमांड है। सबसे दिलचस्प है कि इस साइट पर ये ही एकमात्र खाट नहीं है जो इतनी कीमत पर बेची जा रही हो। इस साइट पर ऐसी कई खाट लिस्टेड हैं जिनकी कीमत 40 हजार से लेकर 1 लाख से ऊपर है। Etsy नाम की एक अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां देसी खाट 1,11,937 रुपये में बिक रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इसीलिए तो हमने कहा था कि कीमत सुनकर आपकी भी खटिया खड़ी हो जाएगी. वेबसाइट इस चारपाई को ‘Traditional Indian Bed Very Beautiful Decor’ नाम से बेच रही है. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ये हाथ से बनी है और इसे इंडिया के लघु उद्योग से लिया गया है. इसे बनाने के लिए जूट की रस्सी और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े :‘तारक मेहता’ की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने छोड़ा शो , असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के लगाए आरोप

इंडियन ट्रेडिशनल चीजें ऑनलाइन बेची जाती है

Etsy डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट है, जहां कई तरह की खाट और विभिन्न प्रकार की चीजें ऑनलाइन बेची जाती हैं। यहां इस देसी खटिया को ‘इंडियन ट्रेडिशनल बेड वेरी ब्यूटीफुल डेकोर’ के नाम से पेश किया गया है। अन्य जानकारी में बताया गया है कि यह हैंडमेड है और इसे भारत के लघु उद्योग से लिया गया है। इसके निर्माण में जूट की रस्सी और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया। इस खाट की चौड़ाई 36 इंच और लंबाई 72 इंच बताई गई है। और हां, अंत में इस खाट की कीमत 1,12,213 रुपये रखी गई है जिसे देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया है!

लाखो में है कीमत

चारपाई, जो देश में सिर्फ गांवों तक सीमित है. अमेरिका में वैसी एक चारपाई की कीमत आपकी पांच महीने की तनख्वाह से ज्यादा हो सकती है. अगर आपकी सैलेरी एक महीने की बीस हजार रुपए है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलेरी देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते. ई कॉमर्स वेबसाईट Etsy पर देसी चारपाई बिक रही हैं, जिसकी कीमत एक लाख रुपए या उससे भी ऊपर बताई जा रही है. अगर आप सूत से बुनी चारपाई लेते हैं, तो 1 लाख 12 हजार 75 रुपए अदा करने होंगे. अगर आप कलरफुल बुनाई वाला चारपाई सेट लेते हैं, तो उसकी कीमत एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़े :खुशखबरी ! वायदा बाजार में कमजोरी से सोने-चांदी के रेट लुढ़के , जानिये क्या है आज के ताज़ा भाव

जबरदस्त डिमांड में चारपाई

ये सिर्फ बिक्री के लिए तय की गई रकम नहीं है. इसकी अमेरिका में जबरदस्त डिमांड भी नजर आती है. इसका अंदाजा ई कॉमर्स वेबसाइट को देखकर ही लगाया जा सकता है. आप गौर से देखेंगे तो प्राइज के ऊपर आपको ये भी लिखा दिखेगा कि, सिर्फ चार चारपाई बची हैं और एक बास्केट में है. कंपनी ने इसके आगे लो इन स्टॉक भी लिखा है. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में इसे मॉडर्न हाउस के लिए रॉयल डेकोर भी बताया गया है. वाइब्रेंट कलर वाली चारपाई भी सिर्फ तीन ही बची हैं एक बास्केट में है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group