बेसन और सूजी से बनाये बेहद ही स्वादिष्ट डोसा, स्वाद ऐसा जो खाये उंगलिया चाटते रह जाये, देखे रेसिपी

बहुत ही आसान तरीके से बनाये बेसन और सूजी का लजीज डोसा अगर है सुबह के ब्रेकफास्ट में कुछ स्पेशल खाने का मन तो बहुत ही आसानी से बनिए बेसन और सूजी से डोसा , लेकिन बेसन और रवा डोसा भी बेहद शानदार होता है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। इसलिए आज हम आपको बेसन-रवा डोसा की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही आसान है। साथ ही इस रेसिपी को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और इसका स्वाद भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। आइये जानते है इसे बनाने की विधि और सामग्री
डोसा बनाने की उपयोगी सामग्री

बेसन- डेढ़ कप
सूजी – 1/4 कप
चावल का आटा- 1/4 कप
अजवाइन- 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
हल्दी- 1/4 टी स्पून
तेल- 1/2 कप
नमक- स्वादानुस
यह भी पढ़े – महज 6,499 रुपये में 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिले
डोसा बनाने की रेसिपी
डोसा बनाने की रेसिपी

बेसन-रवा डोसा बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लेना है।अब इसमें बेसन डाल दें।फिर इसमें रवा और चावल का आटा डालें और तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें।अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च और अजवाइन डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।इसके बाद इसमें स्वादअनुसार नमक डालें और फिर लगभग 2 कप पानी डालकर घोल बनाएं।अब इसे कुछ देर तक अच्छे से फेंट लें।
यह भी पढ़े – कोई भी फेस्टिवल हो या पार्टी लगाये इस आसान तरीके से ट्रेंडिंग मेंहदी डिजाइन, देखे लेटेस्ट मेंहदी आर्ट
यहां ध्यान रखें कि इसमें गांठ ना पड़ें।अब इस घोल को डोसे जैसे घोल की तरह तैयार कर लें।फिर एक नॉनस्टिक पैन तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखें।तवे के गरम होने के बाद इसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों और अच्छे से फैला दें।जैसे ही तवा गरम हो जाएं, तो इस पर डोसे का बैटर डालें और इसे हल्के हाथों से फैला दें।इसके बाद डोसे को तब तक भून लें जब तक कि वह क्रिस्पी ना हो जाए।
फिर डोसे को पलट दें और उसे दूसरी ओर से भी क्रिस्पी और सुनहरा होने तक रोस्ट करें।इसके बाद आपका स्वादिष्ट बेसन डोसा तैयार है।अब आप इसी तरह सारे बैटर से डोसे तैयार करें।फिर आप इसे नारियल चटनी के साथ सर्व करें।और इसे खाने का आनंद ले इसे बहुत हो आसान तरीके से बनाया जा सकता है और इसे आपके घर पर सभी छोटे हो या बड़े बहुत ही चाव से खायेगे यह रेसिपी एक साऊथ इंडियन रेसिपी है.