बेहद ही सुन्दर और ट्रेंडिंग डिजाइनर लहंगे जिसे पहनके आप लगोगी सबसे हटके और आकर्षित, देखे लहंगो की लेटस्ट डिजाइन

बेहद ही सुन्दर और ट्रेंडिंग डिजाइनर लहंगे जिसे पहनके आप लगोगी सबसे हटके और आकर्षित, देखे लहंगो की लेटस्ट डिजाइन, आज कल हर लड़की को सबसे हटके और आकर्षित दिखना पसंद होता है इसलिए आज हम खास कर लड़कियों के लिए लेके आये है लहंगो की लेटेस्ट डिजाइंस, चलिए आज आपको बताते है की कैसे आप चुने अपनी शादी के लिए सबसे खूबसूर लहंगे लेटेस्ट डार्क और पेस्टल कलर्स के साथ आप बना सकती है आइये देखेते है लहंगो की सबसे ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइंस।

यह भी पढ़े – बहुत ही आसान तरीके से बनाये स्वादिष्ट और चटपटा बूंदी का रायता, देखे रेसिपी

लहंगो के न्यू ट्रेंड

आइये जानते है लहंगो की डिजाइन के बारे में हमरे परम्परा में पहले के समय में जहां डार्क लाल और गुलाबी रंग को ही विवाह के लिए पारंपरिक माना जाता था, तो वहीं फैशन फॉरकास्ट के जमाने में रंगों के चुनाव को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है. आज की दुल्हनें न केवल हटकर कलर-कॉम्बिनेशन वाला लहंगा अपने लिए पिक कर रही हैं आजकल शादी में पहनने के लिए पिंक रेड प[पि पिच कलर के लहंगो के नए डिजाइंस आये है जो आपके लुक को बना देंगे एकदम आकर्षित और हटके

ट्रेडिशनल रेड लहंगा विद वेस्टर्न लुक 

लाल रंग के लहंगे और शादी का पुराण रिश्ता है. लाल रंग हर दुल्हन को सबसे अलह और दुल्हन वाला लुक देता है. हल ही में आपने कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोणे को लाल रंग के शादी के जोड़े मे देखा होगा जिसे भी उनका ये लुक देखा देकता ही रह गया. रेड जोड़े के साथ रॉयल ब्राइडल लुक हैवी ज्वेलरी और स्मोकी आई लुक बनाएग अआप्को परफेक्ट दुल्हन।  

यह भी पढ़े –डिजायनर ने बनाये सबसे अनोखे और आकर्षित मोमबत्ती के झूमर वाले डिजाइन के इयररिंग, देखे कीमत

 पिस्ता ग्रीन के साथ पिंक लहंगा

अपने लुक को ग्लैमराइज करने के लिए आज के समय की दुल्हनें पेस्टल कलर्स को सबसे ज्यादा प्रिफरेंस देती नजर आ रही हैं. चटक व भड़काऊ रंगों को पहनने की जगह वह आंखों को शांत नजर आने वाले कलर्स वेअर कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस तरह के कलर-कॉम्बिनेशन को पसंद करते है तो आप अपने लहंगे के लिए पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा चुन सकती हैं.

ब्लश पिंक लहंगा डिजाइन

अगर आपकी शादी दिन के समय है तो आप ब्लश पिंक लहंगा अपने लिए चुन सकती है. आप चाहे तो डार्क पिंक दुपट्टे के साथ डबल दुपट्टा सटाईल में पहन सकती है.ब्लश पिंक लहंगा विथ सिल्वर जूलरी आपके डे वेडिंग लुक क लिए सबसे परफेक्ट रहेगा. ब्लश पिंक यह एक ऐसा कलर है, जो दुल्हन के लुक में तो चार चांद तो लगा ही देगा बल्कि इसमें आपकी खूबसूरती भी अच्छे से उभरकर नजर आएंगी.

गोल्डन लहंगा विद डार्क लिपस्टिक 

अकसर आपने साउथ इंडियन बब्राइड्स को गोल्डन साड़ी में देखा होगा जिस्मे टेम्पल जूलरी के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आता है. ऐसे में आप भी अपनी शादी में गोल्डन साड़ी या गोल्डन लहंगा ले सकती है उसके साथ डार्क लिपस्टिक और स्मोकी आई लुक आपके बनाएगा सबसे अलग.

वाइन शेड लहंगा डिजाइन

आजकल सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में आप वाइन शेड का लहंगा अपने लिए चुन सकती है जो आपको देगा हॉट लुक. आप अपनी शादी के लिए अगर वाइन लहंगा चुनती है तो इससे आपके वेडिंग पिक्चर्स भी बेहद अलग और खूबसूरत आएंगे. 

पर्पल शेड लहंगा डिजाइन

आजकल सभी लड़कियों को डार्क अलग अलग और आकर्षित तरह के लहंगे पसंद आते है जो की ब्राइड अपने ब्राइडल ऑउटफिट के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रही है, जिसके चलते वो लाइट तो डार्क पर्पल कलर को अपने ऑउटफिट में शामिल कर रही है जो देता है काफी अलग हटकर लुक. इतना ही है पर्पल शेड डिफरेंट लुक के साथ ही वेस्टर्न कन्टेम्पररेरी लुक भी क्रिएट करता है.

You may have missed